Inkhabar

TBSE Result 2017: त्रिपुरा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, अरनब चौहान बने टॉपर

त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं क्लास की परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. अरनब चौहान ने बोर्ड परीक्षा को टॉप किया है. उन्हें कुल 687 अंक मिले हैं. परीक्षा का रिजल्ट छात्र माध्यमिक शिक्षा परीक्षा रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

Tbse, Tbse Result, Tbse Result 2017, Tbse Madhyamik Result 2017, Tripura Board Result, Tripura Board Result 2017, Tripura Board of Secondary Education, Hindi news, india news
inkhbar News
  • Last Updated: June 6, 2017 02:12:50 IST
नई दिल्ली: त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं क्लास की परीक्षा के रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया. अरनब चौहान ने बोर्ड परीक्षा को टॉप किया है. उन्हें कुल 687 अंक मिले हैं. परीक्षा का रिजल्ट छात्र माध्यमिक शिक्षा परीक्षा रिजल्ट की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इससे पहले 20 मई को ही त्रिपुरा बोर्ड ऑफ हायर सेकेंडरी परीक्षा का रिजल्ट का घोषित किया गया था. 10वीं क्लास की आज जारी होने वाली परीक्षा के रिजल्ट को छात्र tripuraresults.nic.in और  tbse.in.  पर जाकर देख सकते हैं. बताया जा रहा है कि tbse result 2017 सुबह  9.45 बजे जारी होगा. 
 
ऐसे देखें अपना रिजल्ट
– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tripuraresults.nic.in, या tbse.in पर पहुंचे.
– उसके बाद Tbse Result 2017 लिंक पर क्लिक करें.
– आवश्यक जानकारी दर्ज करें.
– सब्मिट लिंक पर क्लिक करें, इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा. 
 

Tags