Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • सीतापुर ट्रिपल मर्डर: बदमाशों ने घर के सामने ही मां, बाप और बेटे को उतारा मौत के घाट

सीतापुर ट्रिपल मर्डर: बदमाशों ने घर के सामने ही मां, बाप और बेटे को उतारा मौत के घाट

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी.    खबर के अनुसार यह घटना मंगलवार देर शाम सीतापुर के पॉश इलाके की है. यहां सुनील जायसवाल नाम के दाल के बड़े व्यापारी मोटर साइकिल से घर पहुंचे थे. […]

Lucknow, Sitapur, Sitapur Civil Lines, Triple murder, Sitapur crime, UP Police, Pulse Trader shot dead, Uttar Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: June 7, 2017 05:05:06 IST
सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है. यहां एक ही परिवार के तीन लोगों को बदमाशों ने गोली मार दी. 
 
खबर के अनुसार यह घटना मंगलवार देर शाम सीतापुर के पॉश इलाके की है. यहां सुनील जायसवाल नाम के दाल के बड़े व्यापारी मोटर साइकिल से घर पहुंचे थे. इसी दौरान उनका 25 साल का बेटा पार्किंग में मोटरसाइकिल खड़ा कर रहा था. तभीबाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. 
 
 
इसके बाद गोली की आवाज सुनकर व्यापारी और उसकी पत्नी बाहर आईं तो बदमाशों ने उन पर भी फायरिंग कर दी. इसके अलावा बीच-बचाव के लिए वहां पहुंचे एक पड़ोसी पर भी बदमाशों ने गोलियां चला दी, हालांकि वो बच गया.
 
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी समेत तमाम आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस के अनुसार बदमाश लूट के इरादे से आए थे. हालांकि पुलिस ने सभी अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.

Tags