Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राहुल ने की बाइक से मंदसौर पहुंचने की कोशिश, MP बॉर्डर के पास पुलिस ने हिरासत में लिया

राहुल ने की बाइक से मंदसौर पहुंचने की कोशिश, MP बॉर्डर के पास पुलिस ने हिरासत में लिया

मंदसौर हिंसा को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज हिंसाग्रस्त मंदसौर के लिए रवाना हुए. उन्हें जब रोका गया तो वो बिना इजाजत बाइक पर सवार होकर जाने लगे. इस बीच पुलिस भी राहुल गांधी को रोकने के लिए पुरी तरह मुस्तैद थी.

Rahul Gandhi, Mandsaur, Farmer Protest, Madhya Pradesh, Police Firing, Congress, Digvijay Singh
inkhbar News
  • Last Updated: June 8, 2017 08:29:32 IST
इंदौर: मंदसौर हिंसा को लेकर राजनीति गरमाने लगी है. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज हिंसाग्रस्त मंदसौर के लिए रवाना हुए. उन्हें जब रोका गया तो वो बिना इजाजत बाइक पर सवार होकर जाने लगे. इस बीच पुलिस भी राहुल गांधी को रोकने के लिए पुरी तरह मुस्तैद थी.
 
पुलिस ने नीमच के नया गांव से राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया. उनके साथ-साथ कमलनाथ, शरद यादव और दिग्विजय सिंह को भी पुलिस ने हिरासत में लिया.  
 
हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी सरकार के खिलाफ जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि किसानों की बदहाली के लिए पीएम और सीएम जिम्मेदार हैं. उन्होंने ये भी कहा कि  मोदी जी ने अमीरों का कर्जा माफ किया लेकिन वो किसानों का कर्जा माफ नहीं कर सकते.
 
राहुल गांधी ने हिरासत में लिए जाने के बाद ये भी कहा कि मुझे बिना कारण बताए गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि वो बस मुझे गिरफ्तार कर रहे हैं, ऐसा ही यूपी में भी हुआ था. 
 
इससे पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान और एमपी सरकार मुझे मंदसौर पहुंचने और पीड़ित परिवारों से मुलाकात करने से रोकने के लिए हरसंभव कोशिश कर रही है
 

Tags