मंदसौर: मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन को समर्थन देने रतलाम पहुंचे स्वराज पार्टी के नेता योगेंद्र यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इतना ही नहीं, योगेन्द्र यादव के साथ नर्मदा बचाओ आंदोलन की संयोजक मेधा पाटकर और सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि तीनों को रतलाम के जावरा में पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये सभी मंदसौर में किसानों से मिलने की कोशिश कर रहे थे, मगर लेकिन धारा 144 लगी होने के कारण ही उन्हें पहले ही रोक दिया गया.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, इन तीनों को धारा 151 के तहत पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये तीनों रतलाम में किसानों से मिलने की कोशिश कर रहे थे.
बता दें कि इससे पहले मंदसौर में शांति बहाली के लिए उपवास पर बैठे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम को अपना उपवास तोड़ा और किसानों से मदद का भरोसा दिलाया था.