Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजस्थान में फिर दिखी गोरक्षकों की गुंडागर्दी, ट्रक में गाय ले जा रहे ड्राइवरों से की मारपीट

राजस्थान में फिर दिखी गोरक्षकों की गुंडागर्दी, ट्रक में गाय ले जा रहे ड्राइवरों से की मारपीट

राजस्थान में एक बार फिर गोरक्षकों की गुंडागर्दी फिर देखने को मिली. बाड़मेर में नेशनल हाईवे 15 पर देर रात कथित गोरक्षकों ने गाय से भरे 5 ट्रकों को रुकवाकर ड्राइवरों के साथ मारपीट की.

cow vigilantes, barmer, Rajasthan, Rajasthan Police, Truck full from cows, Truck Driver, tamil nadu government, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 04:32:24 IST
बाड़मेर : राजस्थान में एक बार फिर गोरक्षकों की गुंडागर्दी फिर देखने को मिली. बाड़मेर में नेशनल हाईवे 15 पर देर रात कथित गोरक्षकों ने गाय से भरे 5 ट्रकों को रुकवाकर ड्राइवरों के साथ मारपीट की.
 
गोरक्षकों ने गायों से भरे एक ट्रक में आग भी लगा दी. जो लोग गाय लेकर जा रहे थे, उनके पास गाय खरीदने के लिए गाय को ट्रांसपोर्ट करने के सारे कागजात मौजूद थे. कथित गोरक्षकों ने ट्रकों में तोड़फोड़ भी की. 
 
 
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहूंची. पुलिस यहां 3 घंटे बाद पहुंची और दारोगा जयराम चौधरी शराब के नशे में धुत होकर लोगों को धमकाते रहे.
 
बता दें कि ये गाय जैसलमेर जिले से जिला प्रशासन और पुलिस की इजाजत के बाद ही लाई जा रहीं थीं. ट्रकों के आगे ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी तमिलनाडु सरकार का नोटिस भी लगा हुआ था.

Tags