Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक बार फिर मां बनी ‘कैटरीना’, ढाई साल में तीसरी बार दिया बच्चों को जन्म

एक बार फिर मां बनी ‘कैटरीना’, ढाई साल में तीसरी बार दिया बच्चों को जन्म

एक बार फिर से 'कैटरीना' सुर्खियो में है. लेकिन आप जो सोच रहे हैं वो नहीं. दरअसल, बाघिन कैटरीना ने शावकों को जन्म दिया है, जिसके कारण वो चर्चा का विषय बन गई है. ऐसा माना जाता है कि कोई भी एक बाघिन दो साल में सिर्फ एक बार ही मां बन सकती है, लेकिन 2.5 वर्षों में बाघिन कैटरीना ने तीन बार शावकों को जन्म देकर इस धारणा को गलत साबित कर दिया है.

tigress litters,  tigress katrina gives birth, tigress katrina thrice in 2.5 yrears, Tigress, Bor Tiger Reserve, Nagpur, maharashtra, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 14:46:17 IST

नागपुर : एक बार फिर से ‘कैटरीना’ सुर्खियो में है. लेकिन आप जो सोच रहे हैं वो नहीं. दरअसल, बाघिन कैटरीना ने शावकों को जन्म दिया है, जिसके कारण वो चर्चा का विषय बन गई है. ऐसा माना जाता है कि कोई भी एक बाघिन दो साल में सिर्फ एक बार ही मां बन सकती है, लेकिन 2.5 वर्षों में बाघिन कैटरीना ने तीन बार शावकों को जन्म देकर इस धारणा को गलत साबित कर दिया है. 

इस तरह से नागपुर के बोर अभ्यारण्य में रहने वाली बाघिन कैटरीना ने 14-14 महीने के अंतराल पर तीन बार मां बन चुकी है. पिछले रविवार को 6 साल की उम्र की इस बाघिन ने तीसरी बार शावकों को जन्म देकर अभ्यारण्य में आने वाले पर्यटकों को खुशी दी है.  
 
 
बता दें कि साल 2014 में बाघिन कैटरीना ने पहली बार मां बनी थी और उस वक्त उसने 4 शावकों को जन्म दिया था. जिनमें 2 शावकों मेल थे और 2 फीमेल थे. साथ ही दूसरी बार 2016 में जब कैटरीना मां बनी तब तीन शावकों को जन्म दिया था. कैटरीना की देखरेख साल 2013 से ही बोर अभ्यारण्य के अधिकारी कर रहे हैं. 
 
 
गौरतलब है कि इस बाघिन के बच्चे का नाम भी काफी रोचक है. इसके बच्चे नर शावक युवराज और मादा पिंकी को देखने पर्यटक काफी दूर-दूर से आते हैं. अभ्यारण्य के कर्मचारी ऐसी उम्मीद कर रहे हैं कि अगर सब कुछ सही रहा, तो ये बाघिन अभी कई शावकों को जन्म देगी. 
 

Tags