Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 41 किलो के बर्थडे केक पर संदेश- “चुनाव में हार-जीत लगा रहता है, राज ठाकरे आगे बढ़ो”

41 किलो के बर्थडे केक पर संदेश- “चुनाव में हार-जीत लगा रहता है, राज ठाकरे आगे बढ़ो”

महाराष्ट्र में दो पार्टियां ऐसी हैं जो सत्ता में रहे या ना रहे लेकिन उनका जलवा उतना ही रहता है. हम बात कर रहे हैं शिवसेना और एमएनएस की. लोगों के दिलों में इन दो पार्टियों के लिए कितना प्यार है ये समय-समय पर नजर आता है. ऐसा ही एक नजारा राज ठाकरे के जन्मदिन पर दिखा जहां उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में समर्थक उनके घर पर पहुंचे.

maharastra, MNS, raj thakrey, Raj Thakrey Birthday, Birthday Cake, BMC elections, Raj Thakrey Followers
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 09:36:13 IST
मुंबई: महाराष्ट्र में दो पार्टियां ऐसी हैं जो सत्ता में रहे या ना रहे लेकिन उनका जलवा उतना ही रहता है. हम बात कर रहे हैं शिवसेना और एमएनएस की. लोगों के दिलों में इन दो पार्टियों के लिए कितना प्यार है ये समय-समय पर नजर आता है. ऐसा ही एक नजारा राज ठाकरे के जन्मदिन पर दिखा जहां उन्हें बधाई देने के लिए भारी संख्या में समर्थक उनके घर पर पहुंचे.
 
राज ठाकरे को बधाई देने के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं की भीड़ राज ठाकरे के कृष्णकुंज स्थित घर पर फूल और केक लेकर पहुंचे.
 
Inkhabar
 
राज ठाकरे ने भी प्रशंसकों को नाराज नहीं किया और खुलकर एक दूसरे से मिलते नजर आए. मनसे के कार्यकर्ता राज ठाकरे के जन्मदिन पर 41 किलो का केक लेकर आए जिसमें लिखा था कि ‘ चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, राज ठाकरे, साहब आगे बढ़ो. राज ठाकरे ने इस केक को देखा. 
 

Tags