Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 13 साल की बच्ची की शिकायत पर प्रशासन ने रोका बाल विवाह

13 साल की बच्ची की शिकायत पर प्रशासन ने रोका बाल विवाह

बाल-विवाह जैसी कुप्रथा आज भी हमारे समाज में फल-फूल रही है, लाख कोशिशों के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी मानसिकता में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. एक नाबालिग बच्ची ने सहास दिखाते हुए अपनी जिंदगी को बर्बाद होने से बचा लिया.

Child Marriage, Rajasthan, Crime, Minor Girl Marriage, District Collector, State News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 15, 2017 09:33:05 IST
जयपुर : बाल-विवाह जैसी कुप्रथा आज भी हमारे समाज में फल-फूल रही है, लाख कोशिशों के बाद भी कुछ लोग ऐसे हैं जिनकी मानसिकता में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है. एक नाबालिग बच्ची ने सहास दिखाते हुए अपनी जिंदगी को बर्बाद होने से बचा लिया.
 
ये मामला जयपुर के कालवाड़ जिले का है. यहां रहने वाले एक परिवार ने सिर्फ पैसों  अपनी 13 वर्षीय बच्ची का विवाह एक अधेड़ व्यक्ति जिसकी उम्र 55 साल बताई जा रही है, उससे विवाह होने वाला था. माता-पिता ने महज 10 लाख रुपए के खातिर अपनी फूल सी बच्ची को बेच दिया था.
 
 
तहसीलदार सुरेश शर्मा को जब इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने जिला अधिकारियों को भेजकर नाबिलग को बचा लिया. मासूम ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने साथ होने वाली घटना के बारे में पहले से ही जानकारी दे दी थी. उन्होंने तुरंत ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़ित बच्ची को अपराजिता संस्थान बाल गृह भेज दिया है.
 

Tags