Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की रेलिंग में दौड़ा करंट, श्रद्धालुओं को लगा जोरदार झटका

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर की रेलिंग में दौड़ा करंट, श्रद्धालुओं को लगा जोरदार झटका

राजस्थान के दौसा जिले में स्थिति देश के प्रसिद्ध और पावन धाम बालाजी मंदिर में आज एक बड़ा हादसा टल गया.

Mehndipur Balaji temple, dausa news, current, railing, devotees, Rajasthan News, state news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 17, 2017 06:33:22 IST
दौसा : राजस्थान के दौसा जिले में स्थिति देश के प्रसिद्ध और पावन धाम बालाजी मंदिर में आज एक बड़ा हादसा टल गया. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त करीब 300 श्रद्धालु कतार लगाए रेलिंग पर दर्शन के लिए खड़े थे.
 
रेलिंग में करंट आने की वजह से श्रद्धालुओं को झोरदाक झटका लगा जिस वजह से चारों तरफ हड़कंप मच गया. करंट इतना जोरदार था कि श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े. कुछ श्रद्धालुओं को ज्यादा करंट लगने के कारण उन्हें अस्पताल जाकर डॉक्टरों से इलाज कराना पड़ा. बिजली की टीम मौके पर पहुंच गई है और इस मामले की जांच कर रही है.
 
 
घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. 11000 केवी की विघुत लाइन छूने से ये हादसा हुआ है. करंट के बाद से सभी श्रद्धालुओं में करंट का भय बना हुआ है, इस हादसे के बाद मंदिर के आसपास की बिजली को बंद करा दिया और एक बार फिर दर्शन के लिए कतार को शुरू किया गया.
 

Tags