Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • फ्लाइट में महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार

फ्लाइट में महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाला बुजुर्ग गिरफ्तार

नई दिल्ली : हैदराबाद से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक बुजुर्ग के द्वारा एक महिला के सामने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रा के दौरान एक महिला के बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति उसके सामने ही अश्लील हरकत करने लगा. महिला की शिकायत पर फ्लाइट के […]

Old person arrested for masturbating in front of woman passenger hyderabad delhi flight
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2017 09:21:19 IST
नई दिल्ली : हैदराबाद से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में एक बुजुर्ग के द्वारा एक महिला के सामने अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यात्रा के दौरान एक महिला के बगल वाली सीट पर बैठा व्यक्ति उसके सामने ही अश्लील हरकत करने लगा. महिला की शिकायत पर फ्लाइट के दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरते ही उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.
 
आरोपी की पहचान दिल्ली के रोहिणी निवासी रमेश चंद के रूप में हुई है. डोमेस्टिक एयरपोर्ट थाने में रमेश के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक, शनिवार को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6E-846 ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी.
 
 
विमान में हैदराबाद निवासी एक महिला अकेली सफर कर रही थी. उसकी बगल वाली सीट पर आरोपी रमेश चंद बैठा था. फ्लाइट के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद रमेश अपनी पैंट की जिप खोलकर अश्लील हरकत करने लगा. रमेश पर महिला की नजर पड़ते ही उसने क्रू मेंबर को इसकी सूचना दी. इस पर महिला को दूसरी सीट पर बैठाया गया.
 
बता दें कि अप्रैल माह में भी दो विदेशी नागरिकों ने प्लेन में एयर होस्टेस के साथ बदतमीजी की थी.

Tags