Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बाण गंगा नदी के किनारे खुदाई में मिले 113 साल पुराने चांदी के सिक्के

बाण गंगा नदी के किनारे खुदाई में मिले 113 साल पुराने चांदी के सिक्के

भुसावर के बाणगंगा नदी के किनारे रेत से खुदाई करते समय 113 साल पुराने चांदी के सिक्के मिले हैं. सिक्के मिलने के बाद ये खबर आग की तरफ पूरे इलाके में तेजी से फैल गई.

banganga river, silver coins, antique coins, digging,bharatpur, bhusawar,Rajasthan,State News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 19, 2017 09:03:31 IST
भरतपुर: भुसावर के बाणगंगा नदी के किनारे रेत से खुदाई करते समय 113 साल पुराने चांदी के सिक्के मिले हैं. सिक्के मिलने के बाद ये खबर आग की तरफ पूरे इलाके में तेजी से फैल गई.
 
पुराने सिक्के मिलने की खबर पाते ही बड़ी तादाद में लोग सिक्कों को पाने के लिए पहुंच गए. खुदाई के दौरान जो पुराने सिक्के मिले हैं उनपर 1919 और 1905 सन् लिखा हुआ है. इन सिक्कों पर महारानी विक्टोरिया की तस्वीर बनी हुई है.
 
 
सिक्के मिलने के बाद नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई है. इस खबर के फैलने के बाद आसपास के गांव हिंगोटा,मालाहेड़ा समेत कई गांव के लोग भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गए हैं. इतना ही नहीं, लोग तो खुदाई के लिए फावड़ा लेकर पहुंच गए हैं और सभी में प्राचीन चांदी के सिक्के निकालने के लिए होड़ शुरू हो गई है. 
 

Tags