Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जगन्नाथ रथयात्रा के लिए मुस्लिम समुदाय ने महंत को दिया चांदी का रथ

जगन्नाथ रथयात्रा के लिए मुस्लिम समुदाय ने महंत को दिया चांदी का रथ

इस साल अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर से 140 वीं रथयात्रा 25 जून को निकलेगी. रथयात्रा से पहले अहमदाबाद के मुस्लिम समाज के लोगों ने जगन्नाथ मंदिर के महंत को चांदी का रथ अर्पण किया है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हर साल की तरह इस साल भी रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगी और मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन रहेगा.

Muslim community, Lord Shree Jagannath, Rath Yatra 2017, Rath Yatra, fever, bath, Jagannath, Bhagavan‬ ‪Jagannath, Jagannath Puri, Jagannath rath yatra, Jagannath puri rath yatra, ahmedabad, Gujarat, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2017 08:06:28 IST
अहमदाबाद : इस साल अहमदाबाद जगन्नाथ मंदिर से 140 वीं रथयात्रा 25 जून को निकलेगी. रथयात्रा से पहले अहमदाबाद के मुस्लिम समाज के लोगों ने जगन्नाथ मंदिर के महंत को चांदी का रथ अर्पण किया है. साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया है कि हर साल की तरह इस साल भी रथयात्रा शांतिपूर्ण तरीके से निकलेगी और मुस्लिम समाज का पूरा समर्थन रहेगा.
 
अहमदाबाद में 25 जून को 140 वीं रथयात्रा निकलेगी. यात्रा मंदिर से शहर भर में भ्रमण कर शाम को वापिस मंदिर पहुचेगी. इस बार रथयात्रा शांति पूर्ण रूप से निकलेगी इस बात का भरोसा दिलाने मुस्लिम समाज के कुछ अग्रणी लोग जगन्नाथ मंदिर पहुंचे थे. हर साल की तरह उन्होंने चांदी का रथ जगन्नाथ मंदिर के महंत को अर्पण किया. 
 
बता दें कि अहमदाबाद की रथ यात्रा मुस्लिम इलाके से ही शुरू होती है. साथ ही यात्रा के दौरान भी कई मुस्लिम इलाकों से पास होकर वापिस मंदिर तक पहुंचती है. इस रथ यात्रा के दौरान आने वाले सभी मुस्लिम इलाको में यात्रा में हिस्सा लेने वाले लोगों के लिए खान-पान की भी व्यवस्था की जाती है. 
 
रथ अर्पण करने मंदिर पहुंचे मुस्लिम समाज के लोगों ने इस बार भी पूरा सहयोग देने का वादा किया है. मुस्लिम समाज के इस प्रयास को मंदिर के महंत रामेश्वर दासजी ने भी सराहा है.
 
दूसरी तरफ मंदिर प्रशासन ने भी रथयात्रा की तैयारियां शुरू कर दी हैं. मंदिर में हर तरफ क्लोज सर्किट कैमरे लगाए दिए गए हैं. साथ ही मंदिर के हर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है. मंदिर में आने जाने वाले हर शख्स पर पुलिस कैमरे और मेटल डिटेक्टर की नजर बनी रहेगी.
 
 
भगवान जगन्नाथ जी के पुराने रथों को भी सजाने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फिलहाल मामा के घर गए भगवान जगन्नाथ जब मंदिर वापिस लौटेंगे तो उनकी यात्रा की पूरी तैयारियां हो चुकी होंगी. रथयात्रा के दौरान प्रसाद के तौर पर बांटे जाने वाले मूंग के सामान के भी मंदिर परिसर में ढेर लगने शुरू हो गए हैं.

Tags