Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने मौत को लगाया गले

कर्ज के बोझ तले दबे किसान ने मौत को लगाया गले

देश में ज्यादातर किसान कर्ज के बोझ तले बदे हुए हैं, ऐसे में आत्महत्या के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान के नाहरगढ़ जिले में एक किसान ने कर्ज से परेशान आकर खुदकुशी कर ली है.

Farmers, Farmers Suicide, Debt, Rajasthan, Nahargarh,State News,India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 22, 2017 09:34:25 IST
नाहरगढ़: देश में ज्यादातर किसान कर्ज के बोझ तले बदे हुए हैं, ऐसे में आत्महत्या के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. राजस्थान के नाहरगढ़ जिले में एक किसान ने कर्ज से परेशान आकर खुदकुशी कर ली है.
 
मृतक किसान का नाम संजय है और वह सकरावदा गांव का रहने वाला है, गांव के बाहर वह फंदा लगाकर झूल गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि खेती में हुए घाटे के बाद से वह परेशान रहने लगा था. संजय पर तीन लाख का कर्ज था और साथ ही वह अपनी क्रेडिट लिमिट को बढ़ाना चाहता था लेकिन बैंक ने पिछला बकाया देखते हुए लिमिट बढ़ाने से साफ इंकार कर दिया. 
 
 
आत्महत्या करने से दो दिन पूर्व संजय बिना किसी को बताए घर से लापता हो गया था. ग्रामीणों ने जैसे संजय के शव को पेड़ पर लटका देखा तो उन्होंने इस बात की सूचना नाहरगढ़ थाने में दी. ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक संजय के पास 12 बीघा जमीन है और पिछले साल मां की मौत हो चुकी है और पिता मानसिक रोगी है. घर में पत्नी और 2 साल का बच्चा है. बता दें कि ग्रामीणों ने किसान के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है.
 
नाहरगढ़ थानाधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि किसान ने आत्महत्या की है, लेकिन घटना के कारणो का खुलासा अभी नहीं हुआ है, लेकिन प्रारम्भिक तौर पर जानकारी मिली है कि किसान कर्ज से परेशान था.
 

Tags