Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ने लॉन्च किया एंटी भू-माफिया पोर्टल

अवैध कब्जों से मुक्त कराने के लिए योगी सरकार ने लॉन्च किया एंटी भू-माफिया पोर्टल

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भू-माफियाओं पर शिकंज कसने के लिए शनिवार को एंटी भू- माफिया पोर्टल लॉन्च किया है

CM Yogi Adityanath, Anti Bhu Mafia Portal, Anti land Mafia Portal, Crime, Yogi Adityanath, Task force,   Illegal Construction, UP, Govt Of UP, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 24, 2017 12:49:35 IST
लखनऊ: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में भू-माफियाओं पर शिकंज कसने के लिए शनिवार को एंटी भू- माफिया पोर्टल लॉन्च किया है. अब इस पोर्टल के जरिए राज्य के लोग सरकार और निजी संपत्तियों पर कब्जे की ऑनलाइन शिकायत jansunwai.up.nic.in  पर मोबाइल नंबर या फिर ई-मेल आईडी डालकर दर्ज करा सकते हैं.
 
सीएम योगी ने आज योजना भवन में इस पोर्टल को लॉन्च किया. योगी सरकार ने सत्ता संभालते ही भू-माफियाओं पर नकेल कसने के लिए इस पर काम शुरू कर दिया था. जिसके बाद राजस्व परिषद के चेयरमैन प्रवीण कुमार के निर्देशन में यह पोर्टल तैयार किया गया है.
 
 
बता दें कि योगी सरकार ने राज्य में अवैध कब्जे को हटाने के लिए तहसील, जनपद, मंडल और राज्य स्तर पर एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स का गठन किया है. ग्रामसभा और राजकीय भूमि पर अवैध तरीके से किए गए कब्जा करने वाले अब तक 1,53,808 अतिक्रमणकर्ताओं को चिन्हित कर किया गया है. इनमें अब तक 16,505 राजस्व और सिविल मुकदमें दर्ज किए गए हैं. जबकि अब तक वहीं 940 मामलों में कार्रवाई की गई है.

Tags