Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जोधपुर: शोरूम और बंगले पर फायरिंग की घटना में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

जोधपुर: शोरूम और बंगले पर फायरिंग की घटना में दो आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

शोरूम और बंगले पर फायरिंग मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.

Jodhpur, Jodhpur firing, crime in Jodhpur, Showroom firing, Sardarpura road, Jodhpur Firing, crime news, Rajsthan News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 26, 2017 16:21:37 IST

जोधपुर: शोरूम और बंगले पर फायरिंग मामले में  गिरफ्तार दो आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपियों के कल रात गिरफ्तार किया था. हालांकि घटना का मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस के कब्जे से बाहर है.

बता दें कि सरदारपुरा रोड पर एक शो रूम और शास्त्री नगर के एक बगले पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हरेंद्र जैद उर्फ हीरा को मुख्य आरोपी के रूप में पहचान की है. हरेंद्र इससे पहले भी फायरिंग की दो वारदातों में वांक्षित भी है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान: कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल ढेर, परिजन कर रहे CBI जांच की मांग

पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हरियाणा और पंजाब के कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस विश्नोई के गैंग से जुड़ा हुआ है. जेले भेजे गए दोनों आरोपियों की पहचान सवाईराम मेघवाल और स्वरूर राम के रूप में हुई है. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां दोनों कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. 

बता दें कि इसी महीने 19 तारीख को बदमाशों ने शोरूम में खुसकर फायरिगं शुरू कर दी थी. शोरूम के बाद शास्त्री नगर के एक बंगले पर भी बदमाशों ने फायरिंग शुरू की थी. पुलिस को इन आरोपियों  की तलाश में जुटी हुई थी. 

Tags