Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वाराणसी में सीएम योगी ने कहा – 24 घंटे के भीतर बदल दिये जाएंगे सारे खराब ट्रांसफार्मर

वाराणसी में सीएम योगी ने कहा – 24 घंटे के भीतर बदल दिये जाएंगे सारे खराब ट्रांसफार्मर

मुख्यमंत्री बनने के बाद आज दूसरी बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर हैं. उम्मीद के मुताबिक, उन्होंने वाराणसी में हो रहे विकास कार्योंकी समीक्षा बैठक की. बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर सभी खराब ट्रॉन्सफॉर्मर बदल दिये जाएंगे.

Yogi adityanath yogi adityanath rally varanasi, cmyogi adityanath varanasi, yogi visit varanasi, Electrucity, Transformers, UP News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 11:07:53 IST
वाराणसी : मुख्यमंत्री बनने के बाद आज दूसरी बार यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दौरे पर हैं. उम्मीद के मुताबिक, उन्होंने वाराणसी में हो रहे विकास कार्योंकी समीक्षा बैठक की. बैठक में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे के भीतर और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे के भीतर सभी खराब ट्रॉन्सफॉर्मर बदल दिये जाएंगे. हालांकि, उन्होंनमे बीते सौन दिनों की सरकार की अपनी उपल्बधि को भी गिनाया. उन्होंने कहा कि पिछले सौ दिनों में करीब 8000 से अधिक ट्रांसफॉर्मर बदले जा चुके हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में प्रशासन के कामकाज से नाखुस दिखें.
 
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य में करीब 60 लाख उन परिवारों को रेगुलर कनेक्शन उपलब्ध करवाने पर काम कर रहे हैं, जिनके पास अब तक बिजली का कनेक्शन नहीं है. बता दें कि योगी आदित्यनाथ वाराणसी दौरे पर हैं. आज यहां वो जगतपुर इंटर कालेज में रैली भी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इससे पहले वाराणसी दौरे पर बता दें कि अपने पिछले दौरे पर सीएम योगी ने सामनेगाट और चौकाघाट पुल का निरीक्षण कर इसे हर हाल में 27 जून तक तैयार करने को कहा था. 
 

Tags