Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पिता ने भूत का साया बताकर अपने ही बच्ची के काटे कान

पिता ने भूत का साया बताकर अपने ही बच्ची के काटे कान

दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में एक पिता ने अपनी 3 साल की बच्ची के दोनों कान काट दिए. आरोपी ने बच्ची पर भूत का साया बताकर उसके दोनों कानों को बेरहमी से काट डाला. बच्ची को घरवालों ने फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची के कान काटने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

Delhi, Tahirpur, Drunk Man Cuts Off Daughter’s Ears, Ghost, Crime news, AIIMS, Delhi police, Delhi news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: July 2, 2017 14:14:17 IST
नई दिल्ली: दिल्ली के ताहिरपुर इलाके में एक पिता ने अपनी 3 साल की बच्ची के दोनों कान काट दिए. आरोपी ने बच्ची पर भूत का साया बताकर उसके दोनों कानों को बेरहमी से काट डाला. बच्ची को घरवालों ने फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्ची के कान काटने वाले पिता को गिरफ्तार कर लिया है.
 
उसके बाद पिता बेटी का गला काटने की कोशिश कर ही रहा था कि मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस के पकड़ते ही आरोपी कहने लगा कि यह उसने जानबूझ कर नहीं किया बल्कि ऐसा करने के लिए उसे भूत ने कहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या करने की कोशिश के आरोप में धारा 307 के तहत केस दर्ज कर लिया है.
 
आरोपी ने कहा कि भूत की बात सुनकर उसने पीड़िता के ऊपर पानी डाल दिया ताकि वह रोए. इसके बाद भूत ने आरोपी से कहा कि उसे खून चाहिए इसलिए आरोपी ने पीड़िता का थोड़ा सा कान काट दिया. इसके बाद भूत ने आरोपी से पीड़िता के पूरे कान काटने की मांग की तो आरोपी ने एक चाकू से पीड़िता के जड़ से दोनों कान काट दिए और उन्हें कमरे के एक कोने में फेंक दिए ताकि भूत उन कानों को उठा सकें.
 
 
इसी बीच कान के काटे जाने के बाद खून से लतपत बच्ची रोने लगी तो उसकी मां उठ गई. यह देखकर बच्ची की मां ने आरोपी को रोकने की कोशिश की तो उसने उस पर भी हमला कर दिया. वहीं चिल्लाने की आवाज़ सुनकर पड़ोसी भी उठ गए और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
 
 
मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि आरोपी पीड़िता का गला काटने वाला था लेकिन पुलिसकर्मियों ने बच्ची को बचा लिया. बच्ची को तुरंत ही गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. शुक्रवार को पीड़िता के कान वापस जोड़ने के लिए सर्जरी की जाएगी.
 

Tags