Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गृहमंत्री ने सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल से की बात, कहा-अपने पद की गरिमा बनाए रखें

गृहमंत्री ने सीएम ममता बनर्जी और राज्यपाल से की बात, कहा-अपने पद की गरिमा बनाए रखें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और सीएम के बीच जारी तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दखल दी है. उन्होंने ममता बनर्जी और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी दोनों से बात करके दोनों से अपने पद की मर्यादा बनाए रखने की अपील की है.       गौरतलब है कि  मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने […]

Rajnath Singh, Mamata Banerjee,  Governer Kesrinath Tripathi, West Bengal Governor, Home Ministry, BJP
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2017 09:03:35 IST
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राज्यपाल और सीएम के बीच जारी तनाव के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दखल दी है. उन्होंने ममता बनर्जी और राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी दोनों से बात करके दोनों से अपने पद की मर्यादा बनाए रखने की अपील की है.  
 
 
गौरतलब है कि  मंगलवार को सीएम ममता बनर्जी ने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी पर उन्हें धमकाने का आरोप लगाया था. ममता बनर्जी ने कहा था कि राज्यपाल भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं.
 
 
पत्रकारों से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि- राज्यपाल ने उन्हें फोन पर धमकी दी है, उन्होंने कहा कि वह (राज्यपाल) भाजपा के किसी प्रखंड अध्यक्ष की तरह बर्ताव कर रहे हैं. उन्हें समझना चाहिए कि उन्हें इस पद के लिए मनोनीत किया गया है. ममता ने आगे कहा कि  राज्यपाल ने कानून व्यवस्था पर बड़ी-बड़ी बात की. मैं यहां किसी की दया पर नहीं हूं. जिस तरीके से उन्होंने मुझसे बातचीत की, एकबार तो मैंने अपना पद छोड़ने के बारे में सोचा.
 
 
ममता बनर्जी के आरोपों का राजभवन ने खंडन करते हुए कहा कि राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे अपमानजनक माना जाए. राज्यपाल ने अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा और रवैये से वो हैरान हैं. उन्होंने कहा कि दोनों के बीच बातचीत गोपनीय थी जिसे जाहिर नहीं किया जाना चाहिए था.
 
 

Tags