Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • अमरनाथ आतंकी हमला: एक नहीं बल्कि दो बार आतंकियों ने बस पर चलाई अंधाधुध गोलियां

अमरनाथ आतंकी हमला: एक नहीं बल्कि दो बार आतंकियों ने बस पर चलाई अंधाधुध गोलियां

अमरनाथ आतंकी हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि बातेंगो के पास बस पर कुछ ही सैकेंडों के भीतर दो बार हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने रात 8 बजकर 17 मिनट पर कुछ सैंकेंड के अंतराल पर दो बार गोलियां चलाईं.

Amarnath yatra, Amarnath terror attack, Amarnath pilgrims , Srinagar, Ministry of Home Affairs,  Jammu and Kashmir, MHA, Khannabal
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 04:12:43 IST
श्रीनगर: अमरनाथ आतंकी हमले के एक दिन बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्रालय को सौंपी रिपोर्ट में कहा है कि बातेंगो के पास बस पर कुछ ही सैकेंडों के भीतर दो बार हमला किया गया. रिपोर्ट के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने रात 8 बजकर 17 मिनट पर कुछ सैंकेंड के अंतराल पर दो बार गोलियां चलाईं.
 
इस दौरान बस ड्राइवर सलीम ने बस को तेजी से दौड़ाना शुरू कर दिया लेकिन करीब 75 मीटर दूर आतंकियों ने फिर से बस पर गोलियां चलाई. इसके बाद सलीम बस को बिना रोके चलाता गया और खन्नाबल पर पुलिस पार्टी को देखकर बस रोकी. सभी को अनंतनाग पुलिस थाने ले जाया गया जहां घायलों का इलाज शुरू हुआ.
 
 
रिपोर्ट के मुताबिक आतंकियों ने बस के दाहिने तरफ से गोलीबारी की जिस वजह से बस के दाहिने हिस्से में बैठे यात्री ज्यादा घायल हुए. सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक इससे पहले सोमवार को आतंकियों ने बाटेंगू में पुलिस बंकर पर हमला किया था और फिर कांदेरबल में पुलिस नाके को निशाना बनाया था. पुलिस ने भी जवाब में आतंकियों पर फायरिंग की थी.
 
 

Tags