Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बजरंग दल वालों की गुंडागर्दी, इमाम को थप्पड़ मारकर कहा- बोलो भारत माता की जय

बजरंग दल वालों की गुंडागर्दी, इमाम को थप्पड़ मारकर कहा- बोलो भारत माता की जय

जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तो पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में गुस्से का माहौल है. इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है.

Hisar, bajrang dal, beaten, imam, masjid, Hisar Samachar in hindi, State News, Haryana News
inkhbar News
  • Last Updated: July 12, 2017 10:15:29 IST
हिसार: जम्मू कश्मीर में अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले शिवभक्तो पर हुए आतंकी हमले से पूरे देश में  गुस्से का माहौल है.  इसके विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं. इस बीच हरियाणा के हिसार से एक हैरान कर देने वाली खबर आ रही है.
 
दरअसल, हरियाणा के हंसार में बजरंग दल के लोगों ने अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले के विरोध में आतंकवाद का पुतला फूंका. मामला उस वक्त गंभीर हो गया जब ये लोग विरोध करते हुए मस्जिद पहुंच गए.
 
यहां पहुंचकर ये लोग जमकर नारेबाजी करने लगे. विरोध कर रहे लोगों ने इस मुस्लिम शख्स को जबरन भारत माता कि जय बोलने को कहा और उसे थप्पड भी मारा. हालांकि वह शख्स तुंरत ही मस्जिद के अंदर भाग आया.
 
इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस वहां तुरंत ही पहुंच गई. पुलिस ने इस घटना के बाद कुल 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. कहा जा रहा है कि ये शख्स मस्जिद का इमाम है.
 
आपको बता दें कि 10 जुलाई कि रात को अमरनाथ यात्रा को जानो वाली बस पर आतंकियों ने हमला कर दिया था जिसमें 7 यात्रियॆ की मौत हुई और 19 लौग घायल हुए थे.

Tags