Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप्प होने से 48 घंटों के भीतर 30 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

गोरखपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई ठप्प होने से 48 घंटों के भीतर 30 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में पिछले 48 घंटों में 30 बच्चों की मौत होने हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है.

Uttar pradesh, Gorakhpur, Yogi Adityanath, Chief Minister, Oxygen Supply, District Magistrate, Rajeev Rautela
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2017 14:02:20 IST
लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ के संसदीय क्षेत्र गोरखपुर में पिछले 48 घंटों में 30 बच्चों की मौत होने हो गई है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने गोरखपुर के डीएम राजीव रौतेला के हवाले से इस खबर की पुष्टि की है. 
 
शुरूआत जानकारी के मुताबिक गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से बच्चों की मौत हुई है. इस मामले में अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं. बड़ा सवाल ये है कि अस्पताल में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप क्यों हुई? 
 
जानकारी के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली कंपनी का अस्पताल की तरफ कुछ पैसा बकाया था जिसके चलते ऑक्सीजन की सप्लाई रोक दी गई. गौरतलब है कि 9 अगस्त को योगी ने इस अस्पताल का दौरा भी किया था. 
 
 
शुरूआती जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब आठ बजे इंसेफलाइटिस वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई ठप्प हो गई. जिसके बाद लिक्विड ऑक्सीजन को चालू किया गया लेकिन 11.30 बजे तक वो भी खत्म हो गया.
 

Tags