Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बेखौफ डकैतों ने की अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में लूटपाट, 15 लाख कैश और गहने लेकर फरार

बेखौफ डकैतों ने की अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में लूटपाट, 15 लाख कैश और गहने लेकर फरार

ट्रेन में सफर करने वालों के लिए ये बहुत ही चौंका देने वाली खबर है. ट्रेन में रात को आराम से सोने वाले यात्री इस खबर को जानकर अब अपने घरों में भी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे. ट्रेन में यूं तो लूटपाट की कई घटनाएं होती रही हैं, लेकिन ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा कि डकैतों ने लाखों का कैश साफ कर दिया हो.

August kranti, August kranti Express, mumbai, theives, stolen, cash stolen, delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 09:31:28 IST
रतलाम : ट्रेन में सफर करने वालों के लिए ये बहुत ही चौंका देने वाली खबर है. ट्रेन में रात को आराम से सोने वाले यात्री इस खबर को जानकर अब अपने घरों में भी चैन की नींद नहीं सो पाएंगे. ट्रेन में यूं तो लूटपाट की कई घटनाएं होती रही हैं, लेकिन ऐसा शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा कि डकैतों ने लाखों का कैश साफ कर दिया हो.
 
जी हां, अगस्त क्रांति एक्सप्रेस को बेखौफ डकैतों ने मंगलवार की रात लूट लिया. डकैतों ने 5 से 6 कोचेज में से करीब 15 से 20 लाख और ज्वैलरी में हाथ साफ कर लिया. 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्त क्रांति एक्सप्रेस में रात भर लूटपाट मची रही. कहा जा रहा है कि ये लूटपाट कोटा और रतलाम के बीच हुई जब ट्रेन मुंबई से दिल्ली आ रही थी. 
 
सूत्रों के मुताबिक डकैतों ने किसी तरीके से यात्रियों को नशीला पदार्थ दे दिया था जिसकी वजह से सभी यात्री गहरी नींद में सो गए थे. फिर मौका देखते ही डकैतों ने बड़ी ही सफाई से अपने काम को अंजाद दे दिया. दूसरे दिन जब यात्रियों की नींद खुली तो उन्होंने अपना सामान बिखरा पाया. उन्होंने पाया कि बैग में कपड़े तो थे लेकिन महंगे सामान गायब हो चुके थे.
 
गुस्साए रेल मुसाफिरों ने सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए कहा कि ये ऑर्गेनाइज्ड क्राइम है और रेल कर्मियों की मिली भगत है. यात्रियों ने 15 से 20 लाख लूट होने की बात भी कही थी. 

Tags