दार्जिलिंग : गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जिलिंग पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है. लेकिन दार्जिलिंग में आज सुबह एक बड़ा धमाका हो गया है, जिसने लोगों को दहला कर रख दिय़ा है.
खबर के अनुसार धमाका रात करीब 12.15 बजे ओल्ड सुपरमार्केट के पास सिंगमाड़ी मोटर्स सिंडिकेट के सामने हुआ है. धमाके काफी जोरदार था जिसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी.
हालांकि इस धमाके में अभी तक किसी के जान को कोई नुकसान होने की कोई खबर नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है. लेकिन इस जोरदार धमाके में आस-पास की कई दुकानों को काफी नुकसान पहुंचा है.
ओल्ड सुपरमार्केट शहर के बीचों बीच मौजूद है जहां दिन में काफी लोग मौजूद रहते हैं. अगर यही धमाका दिन में होता है तो काफी लोगों की जान को खतरा हो सकता था.