Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • डोकलाम मामले से झल्लाई चीनी कंपनी की शर्मनाक करतूत, जूतों के डिब्बों पर यूज किया भारतीय झंडा

डोकलाम मामले से झल्लाई चीनी कंपनी की शर्मनाक करतूत, जूतों के डिब्बों पर यूज किया भारतीय झंडा

अल्मोड़ा. डोकलाम विवाद जैसी नापाक कोशिश के बाद चीन ने एक और घिनौनी हरकत की है. ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा का है. जहां एक चीनी कंपनी ने भारत के तिंरगे का अपमान किया है.    जूतें बनानें वाली चीनी कम्पनी ने जूतों के डिब्बों पर भारत के ध्वज को लपेटा हुआ था. इसकी सूचना […]

indian flag, chinese shoe company, insulted indian flag, used indian flag, shoe boxes, almora, uttarakhand, india news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 26, 2017 08:47:18 IST
अल्मोड़ा. डोकलाम विवाद जैसी नापाक कोशिश के बाद चीन ने एक और घिनौनी हरकत की है. ये मामला उत्तराखंड के अल्मोड़ा का है. जहां एक चीनी कंपनी ने भारत के तिंरगे का अपमान किया है. 
 
जूतें बनानें वाली चीनी कम्पनी ने जूतों के डिब्बों पर भारत के ध्वज को लपेटा हुआ था. इसकी सूचना अल्मोड़ा के एक दुकानदार ने दी. थोक विक्रेता का कहना है कि चीन की कम्पनी से जूते मंगवाए थे. और जब जूते आए तो दुकानदार हैरान रह गया कि जूते भारत के तिंरगे में लिपटे हुए डिब्बों में थें.
 
 
जूते मंगवाने वाले दुकानदार ने इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है. पुलिस ने सूचना मिलते ही शिकायत दर्ज कर ली है. पुलिस दुकानदार से पूछताछ कर रही है. बीजेपी जिला अध्यक्ष का कहना है कि मामले की जांच होनी चाहिए और सच सामने आना चाहिए कि चीन ने भारत का अपमान करने की कोशिश की है. 
 

Tags