Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राम रहीम मामला: स्कूल और मेट्रो बंद को लेकर सर्कुलेट हुई एडवाइजरी, दिल्ली पुलिस ने कहा-फर्जी है

राम रहीम मामला: स्कूल और मेट्रो बंद को लेकर सर्कुलेट हुई एडवाइजरी, दिल्ली पुलिस ने कहा-फर्जी है

साध्वी यौन शोषण केस में दोषी करार दिए गए बाबा राम रहीम के सजा के ऐलान से पहले दिल्ली में ट्रैफिक और स्कूल बंद होने को लेकर फर्जी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को सामने आना पड़ा है.

Delhi, fake advisory circulated, Delhi Police, Traffic, Delhi School, Delhi Police PR, Madhur Verma, Ram Rahim Case, Dera Sacha Sauda, ​​Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2017 18:35:34 IST
नई दिल्ली: साध्वी यौन शोषण केस में दोषी करार दिए गए बाबा राम रहीम के सजा के ऐलान से पहले दिल्ली में ट्रैफिक और स्कूल बंद होने को लेकर फर्जी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस को सामने आना पड़ा है.
 
दिल्ली पुलिस के पीआरओ मधुर वर्मा ने कहा है कि लोगों के बीच फेक ट्रैफिक एडवाइजरी सर्कुलेट हो गई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की ओर से ऐसी कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है. कोई भी सड़क बंद नहीं है. मेट्रो भी अपने समय चलेगी साथ में स्कूल भी खुले रहेंगे. बता दें कि साध्वी यौन शोषण केस में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बाबा राम रहीम को पंचकुला सीबीआई कोर्ट ने दोषी करार दिया है. सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद पंचकुला और सिरसा में हिंसा भड़क गई थी. जिसमें 32 लोगों की मौत भी हो चुकी है. 
 
 
हरियाणा में हिंसा के बाद पंजाब, दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई थी. दिल्ली में डीटीसी बस जालाने की घटना भी सामने आई थी. जिसके बाद पुलिस ने सबसे शांति बनाए रखने की अपील की थी.
 
अब कल यानी सोमवार को सीबीआई कोर्ट राम रहीम के सजा का ऐलान करेगा. सजा के ऐलान से पहले एक बार हरियाणा और पंजाब के कुछ जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली-एनसीआर में भी पुलिस चौकन्नी हो गई है. इसी बीच किसी ने दिल्ली पुलिस के नाम से फर्जी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी थी. जिसके बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ को सामने आना पड़ा. 

Tags