Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार में बाढ़ से अब तक 514 लोगों की मौत, 1.71 करोड़ लोग प्रभावित

बिहार में बाढ़ से अब तक 514 लोगों की मौत, 1.71 करोड़ लोग प्रभावित

पटना. बिहार में बाढ़ से हालात और बदतर होते जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 514 तक पहुंच गई है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ की इस विभीषिका से बिहार के 19 जिलों में 1.71 करोड़ लोग प्रभावित हैं.   ये जानकारी खुद आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दिनेश चंद्र […]

Flood, Bihar Disaster Management Minister, Dinesh Chandra Yadav, 514 People Died, 1.71 Cr People Affected, PM Modi visit in Bihar, relief for Bihar, Narendra Modi, Lalu Prasad Yadav, Bihar Flood, Nitish Kumar, bihar cm, Flood in Bihar, flood affected area in bihar, Bihar news, ndrf, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 06:55:07 IST
पटना. बिहार में बाढ़ से हालात और बदतर होते जा रहे हैं. मरने वालों की संख्या बढ़कर 514 तक पहुंच गई है. लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ की इस विभीषिका से बिहार के 19 जिलों में 1.71 करोड़ लोग प्रभावित हैं.
 
ये जानकारी खुद आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने दी. विभाग के अनुसार राज्य में मौत का आंकड़ा 514 हो गया है. राज्य में 1 करोड़ 71 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. बिहार के सहरसा और मुजफ्फरपुर के अलावा अन्य जिलों में लोगो की मौत की खबरें हैं.
 
आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सूबे के करीब 14 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में विकराल रूप धारण किये हुए बाढ़ से निपटने के लिए बिहार में 28 NDRF, 16 SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. ये टीमें बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित स्थान में लाने का काम कर रही हैं. 
 
अकेले अररिया जिले में ही बाढ़ के चलते 87 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा सीतामढ़ी में 43, कटिहार में 40, पश्चिमी चंपारण में 36, पूर्वी चंपारण में 32, मधुबनी में 28, दरभंगा में 26, किशनगंज में 24, माधेपुरा में 22, गोपालगंज में 20, सुपौल में 16 और पूर्णिया में 9 लोगों की मौत हुई है.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल में बिहार में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया. इन इलाकों का जायजा लेने के बाद पीएम ने बिहार को 500 करोड़ रुपए की तत्काल सहायता राशि देने का ऐलान किया.
 
पीएम मोदी शनिवार की सुबह पूर्णिया पहुंचे थे, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उनका स्वागत किया था. जिसके बाद पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया और राहत एवं बचाव कार्य के बारे में जानकारी भी ली.
 

Tags