Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई: बारिश से सिर्फ सड़कें ही नहीं रेलवे ट्रेक भी जलमग्न, सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेन ठप

मुंबई: बारिश से सिर्फ सड़कें ही नहीं रेलवे ट्रेक भी जलमग्न, सेंट्रल लाइन पर लोकल ट्रेन ठप

वैसे तो बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाती है लेकिन मुंबई में यही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई, चारों तरफ सड़कों पर जलभराव की स्थित नजर आ रही है. भारी बारिश की वजह से रेल,हवाई सेवा और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है.

Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, High tides, High tides in Mumbai,Mumbai airport,flights delay, High tide alert in Mumbai, Water logging in Mumbai, Water logging, Mumbai rainfall, Mumbai news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 09:19:37 IST
मुंबई : वैसे तो बारिश लोगों को गर्मी से राहत दिलाती है लेकिन मुंबई में यही बारिश लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन गई, चारों तरफ सड़कों पर जलभराव की स्थित नजर आ रही है. भारी बारिश की वजह से रेल,हवाई सेवा और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है.
 
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही इस बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. बारिश का सबसे ज्यादा असर ट्रेन सेवा पर पड़ा है. बारिश की वजह से कई लोकल ट्रेन को भी कैंसिल कर दिया गया है. लोगों को चेतावनी दी गई है कि बहुत जरूरत होने पर ही वे घर से निकलें. बीएमसी ने कहा कि वह हर स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार है.
 
 
Inkhabar
 
हार्बर लाइन पर वडाला-कुर्ला के बीच और वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन सेवा भी ठप हो गई है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश की भी संभावना जताई है. पश्चिम और मध्य रेलवे 10 से 15 मिनट की देरी से चल रही है. हार्बर और वेस्टर्न लाइन ठप होने की वजहब से सेवा प्रभावित हो गई है, यात्रियों की शिकायत है कि प्लेटफार्म पर काफी भीड़ लग गई है और ट्रेनों में भी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है.
 
भारी बारिश से जलमग्न हुईं मुंबई की सड़कें, आज शाम हाईटाइड की आशंका
 
Inkhabar
 
फोटो & वीडियो: देश का सबसे सुंदर शहर चंडीगढ़ बारिश में डूबा, लोग बेहाल
 
सायन स्टेशन के पास की सड़क पर भी जलभराव हो गया है,जिसकी वजह से लोकल ट्रेन रुक गई है, घुटने से ज्यादा पानी ट्रैक पर भर गया है. ट्रेक पर नदी की तरह पानी बह रहा है, लोग घंटों से ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई के किंग सर्कल, हिंदमाता धारवी, सायन में भी पानी भर गया है. 
 
मुंबई में हो रही जोरदार बारिश की वजह से वेस्टर्न लाइन पर लोकल ट्रेन को भी थोड़ी देर के लिए रोका गया. कल रात से मुंबई के कई इलाकों में बारिश हो रही है जिस कारण कई निचले इलाकों में जलभराव से लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
 
Inkhabar
 
तीन घंटे हुई बारिश से मुंबई की सड़के पूरी तरह से डूब गई हैं. तेज बारिश को देखते हुए डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट कर दिया गया है. आज अरब सागर में 4.48 मिनट पर 3.23 मीटर ऊंची हाई टाइट उठेगी.  कुछ जगहों पर पानी भरना शरू हो गया है. 
 
 
तेज बारिश की वजह से सांताक्रूज 175 मिलिमीटर और 165 कोलाबा में मिलि मीटर बारिश हुई है. दरअसल, मुंबई की भुगौलिक स्थित ही ऐसी है कि ये राज्य तीनों तरफ से समुद्र से घिरा हुआ है. बांद्रा स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर पानी का जलजमाव इतना है कि ट्रैक लगभग नजरों से ओझल ही हैं. ऐसे में वेस्टर्न रेलवे की ज्यादातर ट्रेने कतारों में खड़ी हैं.
 
हारबर लाइन पर ट्रेनें 10 मिनट और वेस्टर्न लाइन पर ट्रेनें 15 मिनट लेट चल रही हैं. कई जगह रेलवे  ट्रैक पर पानी भरने की खबर है. परेल और कुर्ला और कुर्ला और वडाला रोड के बीच ट्रेनों को ससपेंड कर दिया गया है. रेलवे लाइन के अलावा बारिश के कारण यहां विमान सेवा भी प्रभावित है. मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड और उड़ान भरने वाली सभी फ्लाइट्स भी एक-एक घंटे की देरी से जा रही हैं. 

 

Tags