Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आफत की बारिश में फंसी मुंबई में लोगों को बचाने के लिए नौसेना पूरी तरह तैयार

आफत की बारिश में फंसी मुंबई में लोगों को बचाने के लिए नौसेना पूरी तरह तैयार

मुसलाधार बारिश मुंबई के लिए आफत की बारिश बन गई है. भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. बारिश से मुबंई की हालत ऐसी है कि लोग जहां के तहां फंसे नजर आ रहे हैं. मगर लोगों के रेस्कयू के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह से तैयार दिख रही है.

Mumbai monsoon, Mumbai Rains, Heavy rainfall in Mumbai, India Navy, Rescue, Water logging in Mumbai, Mumbai rainfall, Mumbai local, High tides in Mumbai, High tide alert in Mumbai, BMC, Traffic advisory, Mumbai Police, Mumbai news
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2017 12:54:51 IST
मुंबई. मुसलाधार बारिश मुंबई के लिए आफत की बारिश बन गई है. भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार पर ब्रेक लगा दी है. बारिश से मुबंई की हालत ऐसी है कि लोग जहां के तहां फंसे नजर आ रहे हैं. मगर लोगों के रेस्कयू के लिए भारतीय नौसेना पूरी तरह से तैयार दिख रही है. 
 
भारतीय नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है कि ‘Seaking 42 C’ हवाई जहाज दिन रात सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए तैयार है. मेडिकल टीम और गोताखोरों की टीम भी तुरंत तैनाती के लिए भी तैयार है. 
 
आगे एक और ट्वीट कर कहा कि बारिश में फंसे लोगों को अलग-अलग लोकेशन से रेस्कूय करने और उनकी मदद करने के लिए पांच बाढ़ बचाव दल और दो गोताखोरों की टीम भी तैयार है. 
मुंबई में पिछले कुछ दिनों से हो रही इस बारिश की वजह से निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. लगातार बारिश के कारण लोग अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं. बारिश ने मुंबई की रफ्तार रोक दी है. सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल हो गया है जिसकी वजह से जाम की स्थिति बन गई है. 
 
 
बारिश से जलजमाव की स्थिति ऐसी है कि ट्रेनों को रद्द करना पड़ रहा है. कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. सड़कों पर पानी पूरी तरह से भरा है, जिसकी वजह से लोग अपने घर नहीं लौट पा रहे हैं. इसी बीच महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने लोगों को घर से बाहर न निकलने की अपील की है. 
 
इतना ही नहीं, मुंबई में बारिश से लोगों के बचाव के लिए कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी के जरिये स्थिति पर नजर रखी जा रही है. इतना ही नहीं, भारी बारिश की वजह से मुंबई में हाई टाइड की भी आशंका जताई गई है.  
 
 
बता दें कि मुंबई में चारों तरफ सड़कों पर जल सैलाब ही नजर आ रहा है. भारी बारिश की वजह से रेल, हवाई सेवा और सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है. परेशानियों को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं. 
 
मुंबई पुलिस: 100
बीएमसी इमरजेंसी नंबर: 1916
फायर ब्रिगेड: 101, 02226677555
आरपीएफ (रेलवे): 1800111322
सेंट्रल रेल: 22620173
वेस्टर्न रेल: 23094064

Tags