Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gangrape के बाद सड़क पर नग्न अवस्था में भागी लड़की, 5 लड़कों ने किया था अगवा

Gangrape के बाद सड़क पर नग्न अवस्था में भागी लड़की, 5 लड़कों ने किया था अगवा

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश को अपराध का गढ़ कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, अभी लखीमपुर वाली घटना शांत हुई भी नहीं थी कि प्रदेश के मुरादाबाद से गैंगरेप का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह काँप जाएगी. दरअसल, यूपी के मुरादाबाद में एक नाबालिग के गैंगरेप के बाद बिना […]

Gangrape
inkhbar News
  • Last Updated: September 21, 2022 20:32:01 IST

मुरादाबाद. उत्तर प्रदेश को अपराध का गढ़ कहा जाए तो बिल्कुल भी गलत नहीं होगा, अभी लखीमपुर वाली घटना शांत हुई भी नहीं थी कि प्रदेश के मुरादाबाद से गैंगरेप का ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह काँप जाएगी. दरअसल, यूपी के मुरादाबाद में एक नाबालिग के गैंगरेप के बाद बिना कपड़ों के सड़क पर भागने का मामला सामने आया है, कुछ दिनों ये लड़की मेला देखने गई थी जिस दौरान कुछ मनचलों ने इसे अगवा कर लिया, और फिर पांच लड़कों ने इसका गैंगरेप किया. गैंगरेप करने के बाद इन लड़कों ने बिना कपड़ों के उसे सड़क पर मरने के लिए छोड़ दिया. किशोरी किसी तरह भागकर अपने घर पहुंची, ये घटना 1 सितंबर की बताई जा रही है, वहीं भोजपुर थाना पुलिस ने 7 सितंबर को केस दर्ज किया है.

घटना के 19 दिन बाद मंगलवार को अब इस लड़की का नग्न अवस्था में भागते हुए वीडियो वायरल हुआ है, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी नौशे अली को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य की तलाश की जा रही है.

इस तरह दिया झांसा

इस मामले में पुलिस ने बताया कि 15 साल की लड़की एक सितंबर की शाम 7 बजे दोस्तों के साथ गांव के पास मेले में गई थी, तकरीबन रात 8 बजे जब वह लौट रही थी, तो पास के गांव के 5 युवकों ने उसे अगवा कर लिया, ये पांचों लड़के 2 बाइक पर थे और ये बाइक से ही लड़की को अगवा कर भाग निकले. ये लोग नाबालिग को सैदपुर खद्दर के जंगल में ले गए और वहां सभी ने उसके साथ गैंगरेप किया, इसके बाद उसे सड़क पर बिना कपड़ों के छोड़ दिया और भाग निकले. किसी तरह छिपती-छिपाती लड़की अपने घर पहुंची. इस दौरान सड़क पर आते-जाते कई लोगों ने उसे देखा, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद करना ज़रूरी नहीं समझा. जब लड़की घर पहुंची तो उसने अपनी बड़ी बहन को पूरी घटना के बारे में बताया, फिर उसकी बहन और फूफा ने जाकर मामले में एफआईआर दर्ज करवाई.

किसी महिला ने शेयर किया था पीड़िता का वीडियो

मंगलवार को किसी महिला ने इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया, इस वीडियो में लड़की निर्वस्त्र सड़क पर भागती हुई नज़र आ रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की जांच में जुटी. पुलिस ने बताया है कि अब तक एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी फरार हैं.

 

Raju Srivastav: मुंबई में कभी चलाते थे ऑटो, ऐसे बनें कॉमेडी किंग ‘गजोधर भैय्या’