Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • SC/ST के लिए हटाएंगे 50 फीसदी आरक्षण सीमा, जाति जनगणना पर कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान

SC/ST के लिए हटाएंगे 50 फीसदी आरक्षण सीमा, जाति जनगणना पर कांग्रेस ने कर दिया बड़ा ऐलान

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को घोषणा की कि तेलंगाना राज्य में जाति आधारित जनगणना का काम शुरू किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस सर्वेक्षण को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के 33 जिलों के 1.17 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा और कुल […]

Jairam Ramesh
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2024 15:44:40 IST

नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को घोषणा की कि तेलंगाना राज्य में जाति आधारित जनगणना का काम शुरू किया जाएगा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने इस सर्वेक्षण को ऐतिहासिक और क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने बताया कि इस सर्वेक्षण के तहत राज्य के 33 जिलों के 1.17 करोड़ घरों को कवर किया जाएगा और कुल 80,000 गणनाकार घर-घर जाकर आंकड़े जुटाएंगे।

जानकारी के मुताबिक, यह सर्वेक्षण वर्ष 1931 के बाद पहली बार किया जा रहा है। जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस का विजन राष्ट्रीय जाति जनगणना कराने और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ी जातियों (ओबीसी) के लिए आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा को हटाने पर केंद्रित है।

जाति सर्वेक्षण का महत्व

रमेश ने स्पष्ट किया कि तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण राज्य की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने इस सप्ताह हैदराबाद में बताया कि इस सर्वेक्षण को राष्ट्रीय स्तर पर भी लागू किया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि यह सर्वेक्षण भारत में सामाजिक और आर्थिक असमानताओं की पहचान करने और उन्हें हल करने का एक मजबूत उपाय होगा।

कांग्रेस ने बैठक की

कांग्रेस ने 5 नवंबर को तेलंगाना में जाति सर्वेक्षण पर एक बैठक की। इस बैठक में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। उन्होंने इस सर्वेक्षण को पूरा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई और कहा कि यह कदम पार्टी के राष्ट्रीय विजन का हिस्सा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य भारतीय समाज में समतावादी व्यवस्था की दिशा में एक महत्वपूर्ण बदलाव लाना है।

ये भी पढ़ेंः- त्राहिमाम! बिखरी लाशे, चीखते लोग, दिल दहला देगा पाकिस्तान के क्वेटा रेलवे स्टेशन ब्लास्ट का Video

कंगना रनौत के परिवार में छाया मातम, एक्ट्रेस की नानी का हुआ निधन