Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • एक बार फिर विपश्यना करेंगे केजरीवाल, 10 दिनों तक रहेंगे मौन

एक बार फिर विपश्यना करेंगे केजरीवाल, 10 दिनों तक रहेंगे मौन

अब आपको कुछ दिनों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी. जी हां अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना करने जा रहे हैं. इन 10 दिनों में वो मौन रहेंगे और इस दौरान वो किसी राजनितिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे.

Delhi Chief Minister,  Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal, Arvind Kejriwal, Vipassana, Meditation, Buddhist Meditation Technique, 10 Days Meditation Break, Maharashtra, India News Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 02:10:58 IST
नई दिल्ली. अब आपको कुछ दिनों के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल की आवाज सुनने को नहीं मिलेगी. जी हां अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के लिए विपश्यना करने जा रहे हैं. इन 10 दिनों में वो मौन रहेंगे और इस दौरान वो किसी राजनितिक गतिविधि में हिस्सा नहीं लेंगे. 
 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 10 दिनों के लिए महाराष्ट्र के इगतपुरी जा रहे हैं. इन 10 दिनों वो मौन रहेंगे. इस दौरान बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं होता है. फोन पर बात भी नहीं कर सकते. हो सकता है आपको उनका ट्वीट भी देखने को न मिले. केजरीवाल 10 सितंबर से 20 सितंबर तक महाराष्ट्र में रहेंगे. इन दिनों वो दिल्ली की गद्दी से दूर रहेंगे.
 
 
होती क्या है विपश्यना (मैडिटेशन)
विपश्यना एक साधना है. जिससे व्यक्ति आत्मनिरीक्षण करता है. विपश्यना का मतलब होता है कि जो जैसा है, उसे ठीक वैसा ही देखना-समझना. इस साधना का उद्देश्य मनुष्य को शांति प्रदान करना होता है. विपश्यना स्वयं को देखने, स्वयं को समझने और स्वयं के साथ संपूर्ण रूप से रहने की पद्धति है. विपश्यना स्वयं को देखने, स्वयं को समझने और स्वयं के साथ संपूर्ण रूप से रहने की पद्धति है. 
 
 
ऐसा पहली बार नहीं है कि केजरीवाल मेडिटेशन के लिए जा रहे हैं. पिछले साल भी केजरीवाल हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला में गए थे. इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सा में भी अरविंद केजरीवाल की गहरी रूचि है. इससे जुड़े प्रोग्राम में जाते रहते हैं और इसके लिए वे बेंगलुरु के नेचुरोपैथी सेंटर जाते रहे हैं. 

Tags