Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • जयपुर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस ने पायलट को जड़ा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल

जयपुर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस ने पायलट को जड़ा थप्पड़, तोड़ा मोबाइल

जयपुर : जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक एयरहोस्टेस के द्वारा एक पायलट को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है, साथ ही उसका फोन तोड़ दिया है. दोनों के बीच के झगड़े के कारण का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार पायलट और एयर होस्टेस दोनों ही इंडिगो के बताए जा […]

Jaipur International Airport, Air hostes, Pilots, fight, Slap, Crime news, Jaipur
inkhbar News
  • Last Updated: September 5, 2017 08:34:29 IST
जयपुर : जयपुर अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बाहर एक एयरहोस्टेस के द्वारा एक पायलट को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है, साथ ही उसका फोन तोड़ दिया है. दोनों के बीच के झगड़े के कारण का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार पायलट और एयर होस्टेस दोनों ही इंडिगो के बताए जा रहे हैं. फ्लाइट की लैंडिंग के बाद ये दोनों जब एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे तो इनमें किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
 
एयरहोस्टेस की पहचान अर्पिता के रूप में हुई है. ये गुरुग्राम की रहने वाली है. पायलट का नाम आदित्य है. झगड़ा इतना बढ़ गया था कि उन्हें शांत करने के लिए सीआईएसएफ के जवानों को बीच में आना पड़ा. सीआईएसएफ द्वारा दोनों को हिरासत में लिया गया, लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया था.
 
मामले में जांच अधिकारी हैडकांस्टेबल लटूरराम ने बताया कि सीआईएसएफ की रिपोर्ट पर एयरहॉस्टेस और पायलेट को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद उन्हें कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशकर पांच-पांच हजार रुपए की जमानत पर छोड़ दिया. 

Tags