Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आज लालू यादव भागलपुर में करेंगे ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’

आज लालू यादव भागलपुर में करेंगे ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’

भागलपुर में आरजेडी ने सृजन घोटाले के खिलाफ 'सृजन के दुर्जनों का विसर्जन' नाम की रैली का आयोजन किया है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज अपने दोनों बेटों के साथ भागलपुर में आयोजित इस रैली में भाग लेंगे.

Lalu Yadav, Bihar Srijan, RTGS, special investigative team, SIT, Srijan Mahila Vikas Sahyog Samiti Limited, Jalan Gems, Sushil Kumar Modi, Rekha Modi
inkhbar News
  • Last Updated: September 10, 2017 03:45:58 IST
नई दिल्ली. भागलपुर में आरजेडी ने सृजन घोटाले के खिलाफ ‘सृजन के दुर्जनों का विसर्जन’ नाम की रैली का आयोजन किया है. आरजेडी प्रमुख लालू यादव आज अपने दोनों बेटों के साथ भागलपुर में आयोजित इस रैली में भाग लेंगे. 
 
लालू यादव अपने दोनों बेटे तेजस्वी और तेजप्रताप के साथ सृजन घोटाले के खिलाफ रैली में भाग लेंगे. इस रैली के लिए शनिवार को ही लालू अपने बेटों के साथ भागलपुर पंहुच गए हैं. लालू यादव ने पटना से भागलपुर का सफर ट्रेन से तय किया.
 
 
बता दें भागलपुर में तेजस्वी यादव को प्रशासन ने सृजन के खिलाफ रैली करने से मना कर दिया था. जिसके बाद आज लालू यादव सबौर से ही सभा करेंगे. सबौर में ही सृजन एनजीओ का मुख्यालय है. 
 
 
तेजस्वी ने 27 अगस्त को ही पटना के गांधी मैदान की भाजपा भगाओ रैली के दौरान मंच से ही इस यात्रा का ऐलान कर रखा था. इसके पहले विधानमंडल के मानसून सत्र में भी राजद के विधायकों ने लगातार पांच दिनों तक इसी मुद्दे पर सदन में हंगामा किया था.

Tags