देहरादून. उत्तराखंड में हुए एक भूस्लखन में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के चार कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. घटना मंगलवार शाम की है, जब बीआरओ के कर्मचारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए जोशीमठ-मलारी सड़क की मरम्मत में लगे थे. एक अधिकारी ने बताया कि बीआरओ के दो घायल कर्मचारियों को जोशीमठ स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.