Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: टोल प्लाजा पर BJP जिला अध्यक्ष की गुंडई, कर्मचारियों को पीटा

VIDEO: टोल प्लाजा पर BJP जिला अध्यक्ष की गुंडई, कर्मचारियों को पीटा

मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ये घटना 21 सितंबर की है.

BJP Yuva Morcha Dist President, thrashed toll plaza employees, Singrauli,
inkhbar News
  • Last Updated: September 26, 2017 11:38:54 IST
भोपाल: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. ये घटना 21 सितंबर की है. बीजेपी नेता की गुंडई के पीछ वजह ये है कि टोल प्लाजा के कर्माचारी ने उनकी गाड़ी को कॉमर्सियल व्हीकल लेन में जाने से मना कर दिया था.
 
वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि टोल प्लाजा पर कार पहुंचती है और बैरिकेट्स पार करने से पहले ही रूक जाती है. फिर उसमें से कुछ लोग निकलते हैं और वे सीधे टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मापरीट करने लगते हैं. कुछ ही देर में सभी अपनी गाड़ी  में बैठकर वहां से निकल लेते हैं. 
 
बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के आगरा में भी टोल टैक्स को लेकर विवाद सामने आया था. दरअसल सूबे के बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय 17 सितंबर को आगरा दौरे थे. जब उनका काफिला टोल रोड की तरफ पहुंचा तब किसी भी गाड़ी ने टोल टैक्स नहीं दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक जब उनसे टोल टैक्स नहीं देने के बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैं सांसद हूं और मैं टोल फ्री हूं. 

Tags