Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • वीडियो: झारखंड सीएम रघुवर दास ने तोड़ा कानून, बाइकर गैंग बनाकर बिना हेलमेट घूमे रांची

वीडियो: झारखंड सीएम रघुवर दास ने तोड़ा कानून, बाइकर गैंग बनाकर बिना हेलमेट घूमे रांची

दिवाली की रात झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए विवादों की रात बन गई है. दरअसल, सीएम रघुवर दास दिवाली की रात सड़कों पर स्कूटर की सवारी पर निकल गये. इस दौरान उन्हें बिना हेलमेट के कैमरे में कैद कर लिया गया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सीएम रघुवर दास बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि इस काफिले में मौजूद किसी भी शख्स के सिर पर हेलमेट नहीं दिख रहा है.

CM Raghubar Das, Jharkhand CM Raghubar Das, Diwali night, CM Raghubar Das scooter, CM Raghubar Das helmet, CM Raghubar Das Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 20, 2017 13:42:24 IST
रांची. दिवाली की रात झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए विवादों की रात बन गई है. दरअसल, सीएम रघुवर दास दिवाली की रात सड़कों पर स्कूटर की सवारी पर निकल गये. इस दौरान उन्हें बिना हेलमेट के कैमरे में कैद कर लिया गया. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें सीएम रघुवर दास बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं. हैरान करने वाली बात है कि इस काफिले में मौजूद किसी भी शख्स के सिर पर हेलमेट नहीं दिख रहा है. 
 
इस वीडियो के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं है, मगर बताया जा रहा है कि दिवाली की रात सीएम रघुवर दास स्कूटी लेकर अपने काफिले के साथ सड़कों पर निकल गये. उनके साथ कई लोगों का एक काफिला भी चल पड़ा. मगर इस दौरान सीएम रघुवर दास ट्रैफिक नियम को तोड़ते हुए पाए गये. स्कूटी चलाने के दौरान सीएम के साथ-साथ अन्य अधिकारी भी बिना हेलमेट के बाइक चलाते नजर आए. 
 
समाचार एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो जारी किया है, उसके मुताबिक, ये वीडियो महज 1 मिनट 16 सेकेंड का है. इस वीडियो में रात में सड़क पर स्कूटी चलाते सीएम रघुवर दास दिख रहे हैं. इतना ही नहीं, उनके साथ चलने वाले अन्य लोग भी सड़कों पर आसानी से ट्रैफिक नियम तोड़ते दिख रहे हैं. 
 
बता दें कि खुद सीएम रघुवर दास सड़क सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर माने जाते हैं, मगर जिस तरह से इस वीडियो में वो बिना हेलमेट के स्कूटी चलाते दिख रहे हैं, इससे उनके ऊपर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हालांकि, इससे पहले खुद सीएम रघुवर दास ट्रैफिक कानून को लेकर हिदायत दे चुके हैं. मगर उन्होंने जिस तरह से ट्रैफिक सुरक्षा की अनदेखी की है, उसके बाद से वो लोगों में चर्चा का विषय बन गये हैं. 
 
ये भी पढें-

 
वीडियो-

Tags