नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की कमला मार्केट में भीषण आग लगने से 100 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं. ये घटना देर रात हुई. इस आग में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है. इस दुर्घटना में किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.
10 दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक 100 से अधिक दुकानें पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थीं. दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार देर रात करीब पौने एक बजे आग लगने का सूचना मिली थी. तुरंत 10 दमकल गाड़ियों भेजा गया और आग पर काबू कर लिया गया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि आशंका जताई जा रही है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है.
#Delhi: Fire broke out in Kamla Market late last night, now under control. At least 100 shops affected. No casualties/injuries reported. pic.twitter.com/7UNgzMoOIv