Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: ये हैं 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, CM वीरभद्र सिंह का बेटा नंबर 1

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017: ये हैं 10 सबसे अमीर उम्मीदवार, CM वीरभद्र सिंह का बेटा नंबर 1

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में इस बार टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह इस फेहरिस्त में पहले स्थान पर है. शिमला ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य के पास कुल 84.32 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है.

himachal pradesh assembly elections 2017, himachal assembly elections 2017, himachal pradesh elections 2017, top 10 rich candidates, cm son vikramaditya singh, congress, bjp, cm virbhadra singh
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 16:14:58 IST
शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 में इस बार टॉप 10 अमीर उम्मीदवारों की बात करें तो सीएम वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह इस फेहरिस्त में पहले स्थान पर है. शिमला ग्रामीण क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ रहे विक्रमादित्य के पास कुल 84.32 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति है. इससे पहले उनके पिता और सीएम वीरभद्र सिंह शिमला ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके हैं. अमीर उम्मीदवारों में दूसरे स्थान पर भी कांग्रेस के ही प्रत्याशी हैं. नगरोटा भवन विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीएस बाली ने कुल 47.67 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति घोषित की है.
 
हिमाचल प्रदेश हो या फिर गुजरात, दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं. हिमाचल में चुनाव की तारीख का ऐलान हो चुका है. यहां 9 नवंबर को एक चरण में चुनाव होगा. 18 दिसंबर को वोटों की गिनती की जाएगी. चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख (23 अक्टूबर) निकल चुकी है. सभी उम्मीदवार 26 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकते हैं. एचटी की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव आयोग में दिए गए हलफनामे के आधार पर सबसे अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैः
 
1- विक्रमादित्य सिंह, कांग्रेस- कुल चल-अचल संपत्ति 84.32 करोड़ रुपए. शिमला ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी. विक्रमादित्य सिंह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
 
2- जीएस बाली, कांग्रेस- कुल चल-अचल संपत्ति 47.67 करोड़ रुपए. बाली नगरोटा भवन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. जीएस बाली कांग्रेस के काफी पुराने सिपाहसलार हैं.
 
3- अनिल शर्मा, बीजेपी- कुल चल-अचल संपत्ति 37 करोड़ रुपए. अनिल शर्मा पूर्व कांग्रेसी नेता सुखराम के बेटे हैं और वह मंडी विधानसभा सीट से इस बार बीजेपी के उम्मीदवार है. सुखराम हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं. सुखराम के खिलाफ सीबीआई ने 1996 में टेलीकॉम स्पेक्ट्रम बेचने का मामला दर्ज किया था.
 
4- वीरभद्र सिंह, वर्तमान मुख्यमंत्री, कांग्रेस- कुल चल-अचल संपत्ति 30.5 करोड़ रुपए. इस बार वीरभद्र सिंह अर्की विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इससे पहले वह शिमला ग्रामीण क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरे थे. वीरभद्र सिंह वर्तमान में आय से अधिक संपत्ति मामले का भी सामना कर रहे हैं.
 
5- राजिंदर राणा, कांग्रेस- कुल चल-अचल संपत्ति 26.7 करोड़ रुपए. राणा सुजानपुर विधान सभा सीट से उम्मीदवार हैं.
 
6- आशीष बुटैल, कांग्रेस- कुल चल-अचल संपत्ति 21 करोड़ रुपए. आशीष पालमपुर से कांग्रेस उम्मीदवार हैं. आशीष हिमाचल विधानसभा स्पीकर बीबीएल बुटैल के बेटे हैं और वह चाय बागान के मालिक हैं.
 
7- प्रकाश राणा, निर्दलीय उम्मीदवार- कुल चल-अचल संपत्ति 20.8 करोड़ रुपए. प्रकाश राणा जोगिंदरनगर से निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
 
8- महेश्वर सिंह, बीजेपी- कुल चल-अचल संपत्ति 18 करोड़ रुपए. सिंह कुल्लू सीट से बीजेपी उम्मीदवार हैं.
 
9- अनिरुद्ध सिंह, कांग्रेस- कुल चल-अचल संपत्ति 16.22 करोड़ रुपए. कोटि राजपरिवार के सदस्य अनिरुद्ध सिंह कासुम्पटी विधानसभा से उम्मीदवार हैं.
 
10- पृथ्वी विक्रम सेन, निर्दलीय उम्मीदवार- कुल चल-अचल संपत्ति 6.85 करोड़ रुपए. सेन सीएम वीरभद्र सिंह के करीबी रिश्तेदार हैं.
 
 

Tags