Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में सरेआम व्यापारी को गोलियों से भूना, बाइक सवार हमलावर पकड़ से बाहर

दिल्ली में सरेआम व्यापारी को गोलियों से भूना, बाइक सवार हमलावर पकड़ से बाहर

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सरेआम गोलीबारी की वारदात से सनसनी फैल गई. दिल्ली के पुराने सीलमपुर इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने जफर कुरैशी नामक एक प्रॉपर्टी और ट्रांसपोर्ट व्यापारी को गोलियों से भून दिया. मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है.

businessman, shot dead, delhi police, bikers assailants, cctv
inkhbar News
  • Last Updated: October 24, 2017 18:27:26 IST
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक बार फिर सरेआम गोलीबारी की वारदात से सनसनी फैल गई. दिल्ली के पुराने सीलमपुर इलाके में दो बाइक सवार बदमाशों ने जफर कुरैशी नामक एक प्रॉपर्टी और ट्रांसपोर्ट व्यापारी को गोलियों से भून दिया. मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार शाम करीब 7 बजे की है. उस समय जफर अपनी दुकान के बाहर बैठे हुए थे. उसी दौरान दो लोग बाइक से वहां आए और उन्होंने कुछ बात करने के लिए जफर को अपने पास बुलाया. जैसे ही जफर उनके पास गए बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ कई गोलियां दागीं. जफर पर 8 गोलियां दागीं गईं, जिसमें 7 गोलियां उनको लगीं.
 
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश वहां से फरार हो गए. जफर को फौरन जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि जफर को 7 गोलियां लगीं थीं. जफर को तीन गोलियां सिर में, दो सीने पर और दो गोलियां कंधे पर लगीं हैं. वारदात के फौरन बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस गोलीबारी की सूचना दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस चश्मदीदों से पूछताछ कर रही है. जफर की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया. पुलिस हमलावरों की शिनाख्त के लिए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
 
पुलिस इस केस को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है. पुलिस जफर के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली इन दिनों अपराध का गढ़ बन चुकी है. हाल ही में दिनदहाड़े कत्ल की वारदातें, चोरी-लूटपाट, फिरौती जैसे संगीन अपराधों में यहां काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. दिल्ली पुलिस अपराध पर लगाम लगाने के तमाम दावे तो कर रही है लेकिन इसकी हकीकत सबके सामने है. एक बार फिर सरेआम कत्ल की इस वारदात ने अपराधियों में दिल्ली पुलिस के खौफ की कहानी बयां कर दी है. पुलिस के आला अधिकारियों ने जफर के परिजनों को जल्द कातिलों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है.
 

Tags