Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • बिहार: छठ पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के बीच ट्वीट वार

बिहार: छठ पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के बीच ट्वीट वार

बिहार में छठ पूजा की तैयारियां जोर शोर से होती है. जहां एक तरफ लोग छठ मईया की अराधना में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य के उपमुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम के बीच ट्वीटर वॉर चल रहा है.

tweet war,Tejashwi Yadav,Sushil Modi, Rabri Devi, chhath, chhath puja, rabri devi chath puja, lalu yadav chhath puja, sushil modi chhath puja, Bihar, lalu yadav
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 03:14:26 IST
पटना. बिहार में छठ पूजा की तैयारियां जोर शोर से होती है. जहां एक तरफ लोग छठ मईया की अराधना में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ राज्य के उपमुख्यमंत्री और पूर्व डिप्टी सीएम के बीच ट्वीटर वॉर चल रहा है. जी हां छठ को लेकर सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के बीच में ठन गई है. सुशील मोदी के बयान के बाद तेजस्वी यादव ने सुशील मोदी को ट्वीटर पर धमकी तक दे डाली है. दरअसल सुशील मोदी ने लालू की धर्मपत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी पर निशाना साधा था. सुशील मोदी ने शनिवार को ट्वीटर पर कहा था कि ‘ करोड़ों रुपये के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटों ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए, उनकी माताश्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं. लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई पूजा कभी सफल नहीं होती.’
 
इसके बाद क्या था. अपनी मां के बारे में ये देखकर तेजस्वी लाल-पीले हो उठे. उसके बाद ट्वीट कर बेटे तेजस्वी ने सुशील मोदी को ट्वीटर पर ही चुनौति दे डाली. तेजस्वी ने ट्वीटर लिखा कि सुनो, मर्द हों और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करों. गंगा माता में एक तरफ़ मेरी मां व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बगल में आपकी धर्मपत्नी “जेसी जॉर्ज”. देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औकात पता चल जाएगी?. इसके बाद तेजस्वी ने 24 अक्टूबर को एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि आपके जवाब का इंतजार है उपमुख्यमंत्री जी. बता दें इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लालू यादव ने कहा था कि उनकी पत्नी राबड़ी देवी 4 दिन तक चलने वाला छठ पर्व में हिस्सा लेंगी.  

ये भी पढ़ें-छठ पूजा 2017 : छठ पूजा पर बना ये भोजपुरी वीडियो देखकर आ जाएगी बिहार की याद

ये भी पढ़ेंमहापर्व छठ पूजा 2017: बिहार में इन जगहों पर खूब लोकप्रिय है छठ का त्योहार

Tags