Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छठ पूजा 2017: श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य, तस्वीरों में देखिए छठ की छटा

छठ पूजा 2017: श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्ध्य, तस्वीरों में देखिए छठ की छटा

पूरे देश में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले छठ का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है.

Chhath Puja 2017, Chhath Puja, Chhath Puja Ardhya, Saajh Ka aardhya, Bhor ka Ardhya, Chhath Puja celebration, Chhath Songs
inkhbar News
  • Last Updated: October 26, 2017 12:44:03 IST
नई दिल्ली: पूरे देश में लोक आस्था का महापर्व छठ पूरे धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. चार दिनों तक चलने वाले छठ का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है. बिहार समेत पूरे भारत में जगह-जगह पर व्रतियों ने पानी में उतरकर आज भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया. शाम में घाट की छटा देखते ही बन रही थी. आज अस्तलाचलगामी भगवान सूर्य को अर्ध्य दिया गया और अब कल सुबह लोग घाट पर जाएंगे और उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देंगे. इसके साथ ही लोक आस्था के ये महापर्व छठ संपन्न हो जाएगा. व्रत संपन्न होने के बाद व्रती का पैर छूकर आशीर्वाद लिया जाता है. माना जाता है कि छठ करने वाले व्रती ने चार दिन तक कष्ट सहकर छठ किया है तो उसपर छठी मईया की कृपा है. ऐसे में उनका आशीर्वाद लिया जाता है ताकि वो उनका आशीर्वाद लगे और जीवन में कुशहाली आए. व्रती हाथों से ही प्रसाद लिया जाता है. कहा जाता है कि छठ का प्रसाद बड़े सौभाग्य से मिलता है. प्रसाद में ठेकुआ, लडुआ, केला, सेब, गन्ना, अमरूद, संतरा आदि दिया जाएगा. तस्वीरों में देखिए छठ की छटा
छठ को लोक आस्था का पर्व कहा जाता है. पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी पूर्वांचल और बिहार में छठ पूजा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि दिल्ली और एनसीआर में भी बिहार के लोगों की संख्या बहुतायत में है, इस वजह से यहां के घाटों पर रौनक भी देखते ही बनती है. यमुना किनारे बने घाटों पर छठ करते व्रतियों को देखकर आपको महसूस ही नहीं होगा कि आप बिहार में नहीं बल्कि दिल्ली में हैं. प्रशासन भी छठ पूजा को लेकर विशेष इंतजाम करता है. घाट की साफ सफाई और सजावट से लेकर व्रतियों के लिए चाय इत्यादि की भी सुविधा रहती है. छठ के लिए विशेष तौर पर कई टीमें बनाई जाती है. इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहता है. 
 
बिहार के समस्तीपुर से छठ की तस्वीरें
 
Inkhabar
 

Tags