Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • छठ पूजा 2017: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, शेयर की तस्वीर

छठ पूजा 2017: डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, शेयर की तस्वीर

बिहार की छठ सबसे स्पेशल होती है. पूरा बिहार छठ के रंग में चार दिन तक रंगा रहता है. कहीं लोक गीत तो कहीं तो कहीं नृत्य करते लोग. बिहार में हर छोटी छोटी चीज बिहार की छठ को बेहद खास बनाती है. लेकिन बिहार की छठ में एक खास बात और है कि यहां के हर राजनेता भी छठ पूजा को धूमधाम से सेलेब्रट करता है.

Chhath Puja 2017, Sushil Modi, Sushil Modi on Twitter, Sushil Modi chhath puja, Sushil Modi celebrate chhath puja, Sushil Modi celebrated chhath puja with faimly
inkhbar News
  • Last Updated: October 27, 2017 02:19:44 IST
पटना. बिहार की छठ सबसे स्पेशल होती है. पूरा बिहार छठ के रंग में चार दिन तक रंगा रहता है. कहीं लोक गीत तो कहीं तो कहीं नृत्य करते लोग. बिहार में हर छोटी छोटी चीज बिहार की छठ को बेहद खास बनाती है. लेकिन बिहार की छठ में एक खास बात और है कि यहां के हर राजनेता भी छठ पूजा को धूमधाम से सेलेब्रट करता है. बेशक साल भर रणनीति और राजनीति की जाती है लेकिन छठ मैया की पूजा में सब कुछ भूलाकर छठी मैया और सूर्य देव की अराधना की जाती है. इसी प्रकार तमात ट्वीट वॉर के बाद सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के परिवार में छठ पूजा खूब धूमधाम से मनाई गई. शुक्रवार तड़के सुशील मोदी ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की. जिसमें वो अपने पूरे परिवार के साथ उगते सूर्य को अर्घ्य देते हुए नजर आए. इस तस्वीर पर सुशील मोदी ने लिखा कि छोटे भाई की पत्नी वर्षों से छठ करती है. घर की छत पर पत्नी की साथ अर्ध्य देते हुए. 
 
बता दे हाल में ही सुशील मोदी और तेजस्वी यादव के बीच छठ पूजा को लेकर ट्विटर पर बहस हो गई थी. सुशील मोदी ने ट्वीटर पर ‘ करोड़ों रुपये के मॉल, मिट्टी और जमीन घोटाले में फंसने पर जिनके बेटों ने तंत्र-मंत्र और वास्तुदोष निवारण के नाम पर करोड़ों रुपये पानी की तरह बहाए, उनकी माताश्री राबड़ी देवी अब संकट से मुक्ति के लिए छठ करने की दुविधा में हैं. लोग भूल जाते हैं कि पाप की कमाई से कोई पूजा कभी सफल नहीं होती.’ इसके बाद क्या था, तेजस्वी यादव इतना भड़क गए कि उन्होंने सुशील मोदी को खुली चुनौति दे डाली. तेजस्वी यादव ने लिखा कि ‘सुनो, मर्द हों और धर्मी भी हो तो चुनौती स्वीकार करों. गंगा माता में एक तरफ़ मेरी मां व्रती रखकर छठ पूजा करेगी और उनके बगल में आपकी धर्मपत्नी “जेसी जॉर्ज”. देखते है कौन कितना लंबे समय तक और कितनी कठिन पूजा कर सकतीं है? औकात पता चल जाएगी?’. गौरतलब है कि इस ट्वीट पर सुशील मोदी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन भड़के बैठे तेजस्वी यादव ने इसके बाद एक और ट्वीट किया और लिखा कि आपके जवाब का इंतजार है उपमुख्यमंत्री जी.
 

Tags