Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • 96 साल की बूढ़ी मां को घर में बंद कर छुट्टियां मनाने अंडमान निकोबार चला गया बेटा

96 साल की बूढ़ी मां को घर में बंद कर छुट्टियां मनाने अंडमान निकोबार चला गया बेटा

अक्सर माता-पिता और बच्चों को लेकर दर्दनाक खबरें आती रहती है. आजकल बच्चे अपने माता-पिता को जिम्मेवारी कम बोझ ज्यादा समझने लग गए हैं इसीलिए आए दिन घर कलेश की खबरे तो आपने सुनी होगी. लेकिन हैरानी भरी खबर कोलकाता के आनंदापुर से आई है.

A 96-year-old woman, woman locked his  elder son, Anandapur, Sabita Nath,
inkhbar News
  • Last Updated: November 1, 2017 03:43:23 IST
कोलकाता. अक्सर माता-पिता और बच्चों को लेकर दर्दनाक खबरें आती रहती है. आजकल बच्चे अपने माता-पिता को जिम्मेवारी कम बोझ ज्यादा समझने लग गए हैं इसीलिए आए दिन घर कलेश की खबरे तो आपने सुनी होगी. लेकिन हैरानी भरी खबर कोलकाता के आनंदापुर से आई है. जब एक 96 साल की बूढ़ी मां को उसका बेटा कमरे में बंद कर छुट्टियां मनाने टूर पर चला गया. पीछे से जब महिला की बेटी घर पहुंची तो ये घटना सामने आई. तीन दिन बीत जाने के बाद महिला की हालात काफी गंभीर हो गई थी. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलकाता के आनंदापुर में 96 वर्षीय महिला अपने बेटे विकास के साथ रहती हैं. लेकिन बेटा बीते बुधवार छुट्टियां मनाने अंडमान निकोबार के लिए चला गया. और पीछे से बेहरम बेटे ने अपनी बूढ़ी मां को लॉक कर दिया. तीन दिन बीत जाने के बाद जब अचानक बेटी जयश्री घर पहुंची तो बेटी ने घर पर ताला लगा पाया. जिसके बाद वो हैरान थी कि मां और भाई बिना बताए कहां गए हैं. लेकिन दरवाजे पर खड़ी बेटी ने जब बाथरूम की ओर से आ रही धीमी धीमी आवाज को सुना तो बेटी दंग रह गई कि माजरा क्या है. 
 
रविवार को जब बेटी ने पुलिस की मदद से घर को खुला तो सामने पड़ी मां की हालत देख भावुक हो गईं. महिला को जब बाहर निकाला गया तो मीडिया से बात करते करते रो पड़ी और मीडिया को बताया कि उसने दो तीन बार उल्टियां की और मेरे बेटे ने मुझे कमरे में बंद कर दिया था. और वो घर की नौकरानी को घर की चाबी देकर गया है. नौकरानी ने एक बार घर खोलकर खाना दिया था, लेकिन उसके बाद वो भी नहीं आई और मैं तीन दिन तक बंद थीं.
 

Tags