Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मोदी सरकार की नीतियां किसान विरोधी है: मायावती

मोदी सरकार की नीतियां किसान विरोधी है: मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 'अच्छे दिन' लाने का वादा करने वाली सरकार लोगों को 'रुलाने' पर तुली है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2015 02:17:56 IST

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘अच्छे दिन’ लाने का वादा करने वाली सरकार लोगों को ‘रुलाने’ पर तुली है. मोदी सरकार केवल किसानों को संपत्ति के अधिकार से वंचित रखना चाहती है.’ प्रदेश पार्टी कार्यालय पर अपने प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रही मायावती ने किसानों की बर्बाद हुई फसल समेत अन्य बिंदुओं पर प्रदेश की समाजवादी पार्टी की सरकार को भी जमकर कोसा.

मायावती ने कहा कि मोदी की सरकार हटाने का घोर किसान-विरोधी काम कर रही है. इससे देश का किसान अन्याय व शोषण के पुराने दौर में, बल्कि आशंका है कि उससे भी बुरे दौर में ना चला जाए. उन्होंने कहा कि संपत्ति का अधिकार सभी के पास है, लेकिन मोदी सरकार किसानों को इस अधिकार से वंचित रखना चाहती है. किसानों से भूमि खरीदने के बजाय उनसे भूमि जबरन छीनने की व्यवस्था की जा रही है.

मायावती ने कहा कि किसान समाज और उससे जुड़े लाखों किसान मजदूर हमेशा से ही असंगठित रहे हैं, जिस कारण देश की आजादी के बाद की विभिन्न विरोधी पार्टियों की सरकारों के शासनकाल में इनका लगातार शोषण होता रहा है. सन् 2013 में किसानों के हित में सुधार करते हुए नया भूमि अधिग्रहण कानून लाया गया, जिसमें काफी कुछ बसपा सरकार द्वारा सन् 2011 में बनाए गए कानून के प्रावधानों, जैसे 70 प्रतिशत किसानों से सहमति के आधार पर ही पीपीपी मॉडल पर आधारित परियोजनाओं के लिए भूमि का अधिग्रहण, विशिष्ट परिस्थितियों में ही भूमि का सरकार द्वारा अधिग्रहण, अधिग्रहित भूमि का पांच साल तक इस्तेमाल नहीं होने पर जमीन की किसानों को वापसी आदि को शामिल किया गया.

IANS

 

Tags