Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Gurugram: पुलिस वैन ने ली 6 माह की बच्ची की जान, पुलिसकर्मी हुए फरार

Gurugram: पुलिस वैन ने ली 6 माह की बच्ची की जान, पुलिसकर्मी हुए फरार

गुरुग्राम। जनता की सेवा और सुरक्षा देने का दावा करने वाली गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस के इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल यानी ईरवी ने एक परिवार से उनकी 6 माह की बच्ची को छीन लिया। फरीदाबाद से गुरूग्राम गलत दिशा में आ रही पुलिस की ईआरवी गाड़ी ने तेज रफ्तार से आते हुए स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार […]

6 year old girl dies after being hit by a police van in gurugram
inkhbar News
  • Last Updated: January 16, 2023 11:24:26 IST

गुरुग्राम। जनता की सेवा और सुरक्षा देने का दावा करने वाली गुरुग्राम (Gurugram) पुलिस के इमरजेंसी रेस्पांस व्हीकल यानी ईरवी ने एक परिवार से उनकी 6 माह की बच्ची को छीन लिया। फरीदाबाद से गुरूग्राम गलत दिशा में आ रही पुलिस की ईआरवी गाड़ी ने तेज रफ्तार से आते हुए स्विफ्ट गाड़ी को टक्कर मार दी । जिसमें 6 महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो बच्चों समेत पांच लोग घायल हो गए।

दुर्घटना को लेकर दिल्ली खेड़ा खुर्द के रहने वाले विश्वजीत ने बताया कि उनकी पत्नी काजल, सास बबीता, साला रिकूं और विश्वजीत का बेटा अवी के अलावा छह महीनें की बेटी सावी दिल्ली से फरीदाबाद जा रहे थे।

इसी दौरान सुबह करीब सवा 11 बजे जब उनकी स्विफ्ट गाड़ी गुरुग्राम (Gurugram) फरीदाबाद रोड़ पर घाटा ट्रैफिक सिग्नल के पास पहुंची तो गलत दिशा में आ रही पुलिस ईआरवी वैन ने उनकी गाड़ी को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर से 6 माह की बेटी सावी की मौके पर ही मुत्यृ हो गई, जबकि अन्य सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विश्वजीत का कहना था कि अगर पुलिस वाले फरार होने की जगह अस्पताल ले जाते तो आज मेरी बच्ची जिंदा होती।

पुलिसकर्मीं हुए फरार

हैरत की बात ये है कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने घायलों की मदद करने की बजाय मौके से फरार हो गए। गुरुग्राम के एसीपी विकास कौशिक ने घटना को लेकर कहा कि, “दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल पीसीआर वैन चालक सित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।”

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके अलावा पुलिसकर्मियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 279,337,427, 304ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।