Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • तुर्कमान गेट: युवक की मौत पर लोगों का गुस्सा, डीटीसी बस रोकी

तुर्कमान गेट: युवक की मौत पर लोगों का गुस्सा, डीटीसी बस रोकी

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास कार सवारों द्वारा बाइक सवार की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने तुर्कमान गेट के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए डीटीसी (दिल्ली परिवहन विभाग) को रोका और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. इस मामले पर पुलिस ने वसीम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2015 06:57:10 IST

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास कार सवारों द्वारा बाइक सवार की पीट-पीट कर हत्या करने के मामले में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए. लोगों ने तुर्कमान गेट के सामने गुस्सा जाहिर करते हुए डीटीसी (दिल्ली परिवहन विभाग) को रोका और पुलिस के खिलाफ नारे लगाए. इस मामले पर पुलिस ने वसीम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. चश्मदीदों का कहना है कि घटना के वक्त पास खड़ी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बता दें दिल्ली वासी शाहनवाज रविवार रात अपने 2 बच्चों के साथ अपनी बाइक से घर जा रहा था, जैसे ही उसके बाइक तुर्कमान गेट पर पहुंची, उसी दौरान शाहनवाज की बाइक एक आई-20 कार से टकरा गई. आई-20 कार में 3 से 4 लोग सवार थे. टक्कर के बाद पहले तो बाइक सवार शाहनवाज से कार सवार युवकों की कहासुनी हुई. कहासुनी इतनी बढ़ गई की आई-20 कार सवार युवकों ने शाहनवाज की पिटाई करना शुरू कर दी . शाहनवाज को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

IANS

Tags