Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • मोदी के मंत्री प्लेन में लेकर चलते हैं सिगरेट-माचिस

मोदी के मंत्री प्लेन में लेकर चलते हैं सिगरेट-माचिस

नई दिल्ली. मोदी सरकार के एक और मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि वह हवाई जहाज से सफर के समय माचिस की डिब्बी लेकर चलते हैं. और मंत्री होने के कारण उनकी चेकिंग नहीं होती. राजू ने बताया, 'मैं जबसे नागरिक उड्डयन मंत्री बना हूं मेरी जांच नहीं होती है. मेरे साथ सिगरेट की पैकेट और लाइटर भी रहता है, लेकिन कोई चेक नहीं करता.'

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 7, 2015 13:32:49 IST

नई दिल्ली. मोदी सरकार के एक और मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने कहा है कि वह हवाई जहाज से सफर के समय माचिस की डिब्बी लेकर चलते हैं. और मंत्री होने के कारण उनकी चेकिंग नहीं होती. राजू ने बताया, ‘मैं जबसे नागरिक उड्डयन मंत्री बना हूं मेरी जांच नहीं होती है. मेरे साथ सिगरेट की पैकेट और लाइटर भी रहता है, लेकिन कोई चेक नहीं करता.’

माचिस को लेकर जब सुरक्षा के दृष्ट‍िकोण से उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘कोई प्लेन को माचिस से हाईजैक नहीं कर सकता है. मेरी जानकारी में नहीं है कि दुनिया के किसी भी कोने में माचिस से कोई खतरा हुआ है.’

Tags