Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Umesh Pal Murder : माफिया अतीक के करीबी होने के शक में 8 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

Umesh Pal Murder : माफिया अतीक के करीबी होने के शक में 8 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर

प्रयागराज: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल दोहरे हत्याकांड में सरकार भी सख्त दिखाई दे रही है. जहां शासन से लेकर प्रशासन इस केस को लेकर कोई भी लापरवाही करने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2023 21:10:20 IST

प्रयागराज: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल दोहरे हत्याकांड में सरकार भी सख्त दिखाई दे रही है. जहां शासन से लेकर प्रशासन इस केस को लेकर कोई भी लापरवाही करने को तैयार नहीं है. इसी कड़ी में अब खबर आ रही है कि पुलिस के आठ पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है. इन पुलिसकर्मियों को लेकर कहा जा रहा है कि यह माफिया डॉन अतीक अहमद के करीबी थे. इस बात की विभागीय जांच में पुष्टि होने के बाद इंस्पेक्टर समेत आठ पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर किया गया है.

लगातार एक्शन मोड में यूपी पुलिस

दरसअल, यूपी पुलिस उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगातार एक्शन मोड में हैं. जहां शूटरों और आरोपियों को लेकर तो पुलिस ख़ाक छान ही रही है साथ ही अतीक के करीबी पुलिसकर्मियों पर भी पुलिस विभाग नजर जमाए हुए थी. जहां अब अतीक और उसकी गैंग के संपर्क में रहने वाले 8 पुलिकर्मियों का जांच के बाद तबादला कर दिया गया है.

यह रहे पुलिसकर्मियों के नाम

– इंस्पेक्टर वजी उल्लाह (धूमनगंज थाने में तैनात)

– दारोगा इबरार अहमद (करैली थाने में तैनात) का सीतापुर हुआ तबादला

– दारोगा समी आलम का मेरठ पुलिस प्रशिक्षण में हुआ तबादला

– जालौन पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय भेजे गए दारोगा उबैदुल्ला अंसारी

– शाहजहांपुर में सिपाही फारूक अहमद , बाबर अली को कानपुर देहात भेजा गया

– सिपाही महफूज आलम को ललितपुर और मोहम्मद अयाज खान का बदायूं ट्रांसफर किया गया है.

 

मंगलवार को भी हुई गिरफ्तारियां

अब उन पांच आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है जिन्हें मंगलवार की शाम को गिरफ्तार किया गया था. इनमें अतीक अहमद के यहाँ 16 वर्षों से ड्राइवर की नौकरी करने वाला शख्स, राकेश कुमार उर्फ़ नाकेश कुमार, अतीक का नौकर, उसका मुंशी और कैस अहमद शामिल हैं. इन सभी को आज इलाहबाद हाईकोर्ट में पेश किया गया जहाँ से पांचों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. भारी सुरक्षा के बीच नैनी की सेंट्रल जेल में सभी आरोपियों को शिफ्ट किया गया है. बता दें, इन्हीं पांचों की निशानदेही पर पुलिस ने बीते दिनों अतीक अहमद के खंडहरनुमा ऑफिस पर छापेमारी की थी और 72 लाख 37 हजार रुपये नकद, 5 पिस्टल, 5 तमंचा, मैगजीन, कारतूस बरामद किए थे.

ये भी पढ़ें-

Mumbai में बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में हुई चोरी, चोरों ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ

Amritpal Singh की गिरफ्तारी को लेकर ‘वारिस पंजाब दे’ के वकील का दावा, ‘हो सकता है एनकाउंटर’