Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • राजा भैया ने नहीं निकलने दिया मुहर्रम का जुलूस !

राजा भैया ने नहीं निकलने दिया मुहर्रम का जुलूस !

यूपी के मंत्री राजा भैया के पिता ने कुंडा में मुहर्रम के दिन इलाके में मुसलमानों का ताज़िया जुलुस नहीं निकलने दिया. इससे प्रतापगढ़ में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. सूत्रों के मुताबिक़, राजा भैया के पिता ने बीते शनिवार से भागवद का पाठ शुरू करवाया है. इसके कारण पुलिस को हिदायत दी गई है कि जब तक राजा साहब का भागवद पाठ समाप्त नही हो जाता तब तक मुहर्रम का जुलूस इलाके से नहीं गुज़र सकता है. राजा भैया के आतंक के कारण प्रशासन की हिम्मत नहीं है कि वे जुलूस निकलवा सकें.

Raja Bhaiya
inkhbar News
  • Last Updated: October 25, 2015 02:36:54 IST
कुंडा. यूपी के मंत्री राजा भैया के पिता ने  कुंडा में मुहर्रम के दिन इलाके में मुसलमानों का ताज़िया जुलुस नहीं निकलने दिया. इससे प्रतापगढ़ में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. 
 
सूत्रों के मुताबिक़, राजा भैया के पिता ने बीते शनिवार से भागवद का पाठ शुरू करवाया है. इसके कारण पुलिस को हिदायत दी गई है कि जब तक राजा साहब का भागवद पाठ समाप्त नही हो जाता तब तक मुहर्रम का जुलूस इलाके से नहीं गुज़र सकता है. राजा भैया के आतंक के कारण प्रशासन की हिम्मत नहीं है कि वे जुलूस निकलवा सकें.
 
इंडिया संवाद में छपी ख़बर के मुताबिक़, इस पर स्थानीय मुस्लिम नेताओं का कहना है कि वो माहौल नही बिगाड़ना चाहते हैं लेकिन मुहर्रम के दिन ताजिये के जुलूस को निकलवाना सरकार की जिम्मेदारी है. 
 
विवादों में रहते हैं राजा भैया
 
आपराधिक विवादों में रहने वाले राजा भैया का इतिहास सुर्खियों भरा रहा है. राजा भैया ने कई कारनामों का अंजाम दिया है चाहे मामला डकैती का हो, हत्या, मारपीट. राजा भैया के हर काम में दबंगई देखी जाती है और सुर्खियां कई दिनों तक बनी रहीं जब उनके तालाब से कंकाल बरामद हूआ था. 
 
खत्म हुए पोटा कानून के तहत भी राजा भैया जेल में रह चुके है. विवादों में रहने वाले भैया पुलिस ऑफिसर की हत्या के भी आरोपी हैं जिन्होंने उनके घर पर छापा मारा था. इस पुलिस अधिकारी की संदेहास्पद  हालत  में सड़क हादसे में मौत हुई थी. 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान राजा भैया ने चुनाव आयोग में जो हलफनामा जमा किया, उसके मुताबिक उनके खिलाफ आठ मामले लंबित हैं.
 

Tags