Inkhabar

एसबीआई ने सस्ता किया होम लोन

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने नए ग्राहकों के लिए रविवार को आवास ऋण की ब्याज दर में 25 आधार अंकों तक की कटौती कर दी. साथ ही, महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर 9.85 फीसदी सालाना के आधार दर के बराबर कर दी. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अन्य ग्राहकों के लिए यह पांच आधार अंक अधिक यानी 9.90 फीसदी रहेगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 12, 2015 13:55:20 IST

नई दिल्ली. भारतीय स्टेट बैंक ने अपने नए ग्राहकों के लिए रविवार को आवास ऋण की ब्याज दर में 25 आधार अंकों तक की कटौती कर दी. साथ ही, महिला ग्राहकों के लिए ब्याज दर 9.85 फीसदी सालाना के आधार दर के बराबर कर दी. बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि अन्य ग्राहकों के लिए यह पांच आधार अंक अधिक यानी 9.90 फीसदी रहेगी.

नई दरें 13 अप्रैल और उसके बाद दिए गए सभी नए आवास ऋण के लिए लागू होगी.  पहले महिलाओं के लिए आवास ऋण ब्याज दर 10.10 फीसदी थी और पुरुषों के लिए 10.15 फीसदी थी. नई दरों के तहत महिला और पुरुषों के लिए एक लाख रुपए के 30 साल की अवधि वाले ऋण पर मासिक किस्तें क्रमश: 867 रुपए और 871 रुपए होंगी. पुरानी दरों के तहत इतनी ही राशि के ऋण पर मासिक किस्तें पहले 885 रुपए और 889 रुपए थीं.

Tags